पटना: बिहार विधान परिषद के सभापति के पद को लेकर सस्पेंस बना हुआ है. कार्यकारी सभापति हारून रशीद का कार्यकाल समाप्त हो रहा है. इसके साथ ही 29 सदस्यों का कार्यकाल भी समाप्त हो रहा है. जिसमें 12 राज्यपाल से मनोनीत होने वाले सदस्य हैं. 9 विधानसभा से चुने गए सदस्य और 8 शिक्षक और स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से चुने गए सदस्य हैं. बता दें कि पहले भी विधान परिषद के सभापति का पद बीजेपी के पास रहा है, ऐसे में यह कयास लगाए जा रहे हैं कि एकबार फिर से यह पद बीजेपी के खाते में जा सकती है.
पहले भी दो बार खाली रहा है सभापति का पद
बिहार विधान परिषद यानी उच्च सदन के सभापति का पद काफी महत्वपूर्ण है. हारून रशीद 2017 से इस पद पर कार्यकारी सभापति थे. हारून रशीद का कार्यकाल समाप्त हो रहा है. लेकिन अभी तक इस पद के लिए किसी नाम की घोषणा नहीं हुई है. कयास लगाए जा रहे हैं कि यह पद अब बीजेपी के पास जाएगी. बीजेपी खेमे में अवधेश नारायण सिंह पहले से ही दावेदार बने हुए हैं, साथ ही कई अन्य नामों पर भी भी चर्चा हो रही है. पहले भी विधान परिषद के सभापति का पद बीजेपी के पास ही था. लेकिन नीतीश कुमार के एनडीए से बाहर निकलने के बाद यह पद जदयू के पास ही रह गया.