पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने अब्दुल बारी सिद्दीकी के बयान पर पलटवार किया है. उन पर निशाना साधते हुए सुमो ने कहा कि सिद्दीकी एक सुलझे हुए नेता है. लेकिन, फिर भी वंदे मातरम् को लेकर उन्होंने जो बयान दिया है वह उनके मानसिकता को बताता है.
राजद से मांगा जवाब
सुशील मोदी ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल को इस मुद्दे पर जवाब देना चाहिए. अब्दुल बारी सिद्दीकी लोकसभा के प्रत्याशी हैं. उन्होंने सवालिया लहजे में उनसे पूछा कि लोकसभा सत्र का समापन ही वंदे मातरम् के गायन से होता है. तो ऐसे में क्या वह लोकसभा पहुंचने के बाद भी वंदे मातरम नहीं गाएंगे?