पटना:उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने गुरुवार को कहा कि बिहार में सरकारी ई-बाजार जेम पोर्टल से 704.31 करोड़ रुपये की खरीदारी कर बिहार पूरे देश में चौथे स्थान पर है. उन्होंने कहा कि अगले तीन महीने में 300 करोड़ की और खरीदारी कर एक हजार करोड़ रुपये का लक्ष्य पूरा किया जाएगा. मोदी ने कहा कि अब कोई भी खरीदारी राज्य जेम पोर्टल पूल खाते में राशि जमा करने के बाद ही की जाएगी जिससे भुगतान में परेशानी नहीं हो. उन्होंने घोषणा करने हुए कहा कि अगले वर्ष जेम से खरीद का विस्तार जिला स्तर तक किया जाएगा.
जेम पोर्टल के जरिए ऑनलाइन खरीदारी
पटना के अधिवेशन भवन में आयोजित जेम संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि नगर विकास व आवास विभाग खास कर नगर निकायों की ओर से सर्वाधिक 305 करोड़ रुपये, समाज कल्याण 137 करोड़, गृह 118 करोड़, स्वास्थ्य 26 करोड, विज्ञान व प्रौद्योगिकी 24 व शिक्षा विभाग की ओर से 21 करोड़ रुपये की ऑनलाइन खरीदारी जेम पोर्टल के जरिए की गई है.