पटनाःमहाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस के शपथ लेते ही भाजपा नेताओं का उत्साह सातवें आसमान पर पहुंच गया. प्रदेश कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया. इस दौरान सुशील मोदी भी वहां मौजूद रहे.
बोले सुशील मोदी- राजनीति के असली चाणक्य अमित शाह - patna news
देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले चुके हैं. शपथ ग्रहण के बाद से ही प्रदेश कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया.
भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न
देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले चुके हैं. शपथ ग्रहण के बाद से ही प्रदेश कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया. इस दौरान सुशील मोदी भी वहां पहुंचे और मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने धोखा दिया है, उन्हें सजा भुगतना पड़ेगा.
उपमुख्यमंत्री रहे मौजूद
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अमित शाह जी ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह राजनीति के असली चाणक्य हैं. हमें पूरा भरोसा है कि देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र विधानसभा के फ्लोर पर बहुमत साबित कर लेंगे.