बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BJP के बड़े नेताओं से मुलाकात कर दिल्ली से वापस लौटे सुशील मोदी - एनडीए को बिहार में स्पष्ट बहुमत

रविवार को एनडीए की बैठक होने वाली है. इससे पहले बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल विधायकों से मुखातिब होंगे. बैठक के बाद बीजेपी की रणनीति सामने आएगी.

patna
patna

By

Published : Nov 14, 2020, 12:54 PM IST

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुका है. एनडीए को बिहार में स्पष्ट बहुमत मिला है. इसके साथ ही सरकार बनाने को लेकर रणनीति तय की जा रही है. इसी क्रम में शुक्रवार को देर शाम बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने दिल्ली में बीजेपी के बड़े नेताओं से मुलाकात की और शनिवार को वो वापस पटना लौट गए.

रविवार को एनडीए की बैठक
रविवार को एनडीए की बैठक होने वाली है. इसमें सरकार बनाने को लेकर अंतिम निर्णय लिया जा सकता है. बिहार के उप मुख्यमंत्री पद के लिए कामेश्वर चौपाल का नाम सामने आ रहा है. सुशील कुमार मोदी के दिल्ली दौरे को इससे जोड़कर देखा जा रहा है. बीजेपी नेताओं के साथ सुशील मोदी की क्या बात हुई इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है.

दिल्ली से वापस लौटे सुशील मोदी

नए नेताओं को मिल सकती है जिम्मेदारियां
बिहार बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने इसबार बड़े बदलाव के संकेत दे दिए हैं. इसके तहत कई नए नेताओं को नई सरकार में जिम्मेदारियां दिया जा सकती हैं. रविवार को एनडीए की बैठक होने वाली है. इससे पहले बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल विधायकों से मुखातिब होंगे. बैठक के बाद बीजेपी की रणनीति सामने आएगी.

बिहार चुनाव के परिणाम
बता दें कि बिहार चुनाव के परिणाम में एनडीए ने 125 सीटों पर और महागठबंधन को 110 सीटों पर जीत दर्ज की है. इसमें आरजेडी 75 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. वहीं बीजेपी 74 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर और जेडीयू 43 सीटों के साथ तीसरे नंबर पर आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details