बिहार

bihar

ETV Bharat / state

केंद्रीय कैबिनेट विस्तार पर बोले सुमो- आशा है RCP और पारस बिहार के हितों का रखेंगे विशेष ध्यान - MP tweet on Modi cabinet expansion

मोदी सरकार 2.0 में बने सभी नए केंद्रीय मंत्री को राज्यसभा सांसद सुशील मोदी (Sushil Modi) ने ट्वीट कर सभी को शुभकामनाएं दी है. साथ ही उन्होंने बिहार से आरसीपी सिंह और पशुपति कुमार पारस को केंद्रीय मंत्री बनने पर बिहार के हितों का विशेष ध्यान रखेंगे की बात कही है. पढ़ें पूरी खबर...

Sushil Modi
Sushil Modi

By

Published : Jul 7, 2021, 10:39 PM IST

Updated : Jul 8, 2021, 2:33 PM IST

पटना:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कैबिनेट का विस्तार (Modi Cabinet Expansion) किया. यह उनके दूसरे कार्यकाल का यह पहला विस्तार है. इसमें 15 लोगों को कैबिनेट मंत्री बनाए जाने के अलावा 28 लोगों को राज्यमंत्री बनाया गया. सभी मंत्रियों को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इन मंत्रियों के शपथ ग्रहण के बाद राज्यसभा सांसद व बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी (Sushil Modi) ने ट्वीट करते हुए सभी को को शुभकामनाएं दी है.

यह भी पढ़ें -तेज प्रताप ने JDU को बताया जाति विशेष की पार्टी, छोटका मोदी पर तंज- 'नया कुर्ता-पायजामा संभालकर रखिए'

साथ ही सुशील मोदी ने जदयू के आरसीपी सिंह (RCP Singh) और लोजपा के पशुपति कुमार पारस (Pashupati Kumar Paras) के केंद्रीय मंत्री बनने पर बिहार के हितों का विशेष ध्यान रखेंगे की बात की है. वहीं, उन्होंने कहा कि सहयोगी दलों को सम्मान मिलने से राज्य में एनडीए की एकजुटता मजबूत होगी.

राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि, "अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगले तीन सालों के लिए 43 नये मंत्रियों को मंत्रिपरिषद में शामिल कर कोरोना काल की चुनौतियों से उबर कर अर्थव्यवस्था को नई रफ्तार देने का संकल्प व्यक्त किया है. सभी नये मंत्रियों को शुभकामनाएँ."

इसके साथ ही अगले ट्वीट में कहा, " केंद्रीय मंत्रिपरिषद में बिहार से सहयोगी दलों के दो सांसदों को शामिल करने पर प्रधानमंत्री का आभार."

सुशील मोदी ने तीसरे ट्वीट में कहा, "आशा है कि जद-यू के आरसीपी सिंह और लोजपा के पशुपति कुमार पारस केंद्रीय मंत्री के नाते बिहार के हितों का विशेष ध्यान रखेंगे. सहयोगी दलों को सम्मान मिलने से राज्य में एनडीए की एकजुटता मजबूत होगी."

यह भी पढ़ें -

चाचा को मंत्री पद देने पर चिराग ने ट्वीट कर ऐसे जताई नाराजगी, दिल्ली उच्च न्यायालय में दायर की याचिका

मंत्रिमंडल विस्तार: बिहार के नेता फोन की घंटी का कर रहे हैं इंतजार, ललन सिंह और सुशील मोदी पटना में मौजूद

Last Updated : Jul 8, 2021, 2:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details