पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (RJD Chief Lalu Yadav) चारा घोटाले में सातवीं बार जेल जायेंगे. रांची स्थित सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने डोरंडा ट्रेजरी (Doranda Fodder Scam) से 139.5 करोड़ की अवैध निकासी के मामले में मंगलवार को दोषी करार दिया है. लालू प्रसाद यादव को कितने वर्षों की सजा होती है, इसपर अदालत आगामी 21 फरवरी को फैसला करेगी.
यह भी पढ़ें -Lalu Yadav Convicted: डोरंडा कोषागार मामले में लालू यादव दोषी, 21 फरवरी को सजा का ऐलान
इधर, लालू प्रसाद के दोषी करार होने के बाद प्रदेश के सियासी गलियारों में हलचल बढ़ गई है. विभिन्न पार्टियों के नेता विशेष अदालत के फैसले पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इसी क्रम में प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.
बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने कहा,इस मामले को हमने उजागर किया था. मुझे खुशी है कि जिन्होंने बिहार को लूटा उन्हें सजा मिल रही है. जो कुछ भी हुआ स्वागतयोग्य है. जैसी करनी, वैसी भरनी. यह कोई पहला मामला नहीं है. 30 साल से केस चल रहा है. लालू यादव का अब कोई असर नहीं रहा. हंसी-मजाक करके वो मीडिया में बने रह सकते हैं.
इस मामले में लालू प्रसाद यादव को कितने वर्षों की सजा होती है, इसपर अदालत आगामी 21 फरवरी को फैसला करेगी. लालू प्रसाद यादव के अलावा 74 अन्य अभियुक्तों को भी अदालत ने दोषी पाया है, जबकि 24 अभियुक्तों को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया गया है. दोषी ठहराये गये अभियुक्तों में पूर्व सांसद जगदीश शर्मा, बिहार की लोक लेखा समिति के तत्कालीन अध्यक्ष ध्रुव भगत भी शामिल हैं. 36 अभियुक्तों को तीन वर्ष तक की सजा सुनायी गयी है. दोषी ठहराये गये सभी अभियुक्तों पर जुमार्ना भी लगाया गया है.