पटना:बिहार में शराबबंदी कानून (liquor prohibition 2016) के मसले पर सियासी बवाल मचा हुआ है. बिहार में जहरीली शराब से मौत(Death by Alcohol) ने इस कानून पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं, जिसके बाद सूबे की सियासत गर्म है. लालू यादव लगातार बिहार में शराबबंदी कानून पर हमलावर हैं. सुशील मोदी (Sushi Modi) ने लालू यादव (Lalu Yadav) के उसी बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने पूछा है कि 'जब लालू शराबबंदी कानून के इतने ही विरोधी थे तब उस वक्त जब इस काूनन को लागू किया गया था तो उन्होंने नीतीश सरकार से समर्थन वापस क्यों नहीं लिया था? लालू आज किस मुंह से बिहार में पूर्ण शराबबंदी का विरोध कर रहे हैं'
ये भी पढ़ें- Liquor Ban In Bihar : लालू का नीतीश पर तंज- नीति कामयाब नहीं हो पाई, हो रही होम डिलिवरी
अपने दूसरे ट्वीट में सुशील मोदी ने लिखा कि- 'बिहार में राजद-जदयू की सरकार ने 2016 में पूर्ण शराबबंदी (liquor prohibition 2016) लागू थी और विपक्ष में रहते हुए भाजपा ने जनहित में इसका समर्थन किया था. लालू प्रसाद आज किस मुँह से कह रहे हैं कि वे पूर्ण शराबबंदी के विरुद्ध थे? अगर वे इसके विरोध में थे, तो उनकी पार्टी ने नीतीश सरकार से समर्थन वापस क्यों नहीं लिया?'