पटना: डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने राजधानी में जलजमाव को लेकर बैठक की. इस बैठक में बीजेपी और जदयू के तल्खी के बीच उद्योग मंत्री श्याम रजक भी पहुंचे थे. बैठक में अधिकारियों को कई निर्देश दिए गए.
जलजमाव पर डिप्टी CM ने बैठक में दिए कई निर्देश, मंत्री श्याम रजक भी रहे मौजूद - meeting on water logging
सुशील मोदी ने अतिरिक्त वाहन और मजदूर की तैनाती कर युद्ध स्तर पर सफाई करने का निर्देश दिया. इसके साथ अधिकारियों को जलजमाव वाले क्षेत्र में ब्लीचिंग पाउडर की नियमित छिड़काव करने को कहा.
पटना में जलजमाव को लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक की गई. यह बैठक को डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने बुलाई थी. बैठक में पंप से पानी निकासी के साथ-साथ ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव करने का फैसला लिया गया. इसके साथ 10 से 12 अक्टूबर तक पीएमसीएच में डेंगू जांच के लिए विशेष कैंप आयोजित कराने का फैसला किया गया.
बैठक में कई मंत्री हुए शामिल
सुशील मोदी ने अतिरिक्त वाहन और मजदूर की तैनात कर युद्ध स्तर पर सफाई करने का निर्देश दिया. इसके साथ अधिकारियों को जलजमाव वाले क्षेत्र में ब्लीचिंग पाउडर की नियमित छिड़काव कराने को कहा. 60 हजार घरों को कवर करने के लिए टीम की संख्या 250 तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया. बैठक में कई मंत्री और अधिकारी शामिल रहे.