पटना: राजधानी के गांधी मैदान में चल रहे पटना पुस्तक मेला में वरिष्ठ पत्रकार राकेश प्रवीर की लिखी किताब 'मीडिया का वर्तमान परिदृश्य' का लोकार्पण किया गया. उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने किताब का लोकार्पण किया. प्रभात प्रकाशन के स्टॉल पर ये कार्यक्रम आयोजित हुआ. इस मौके पर निदेशक डॉ पीयूष कुमार, पुस्तक के लेखक राकेश प्रवीर मंच पर मौजूद रहे.
'फेक न्यूज़ और पेड न्यूज़ का गहराता संकट'
लोकार्पण के मौके पर उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि आज के दौर में फेक न्यूज़ और पेड न्यूज़ का संकट गहराता जा रहा है. अखबारों में शहरी वर्ग की खबरों को ज्यादा प्राथमिकता दी जाती है, लेकिन गांव ,गरीब और किसानों को भी खबरों में जगह देने की विशेष जरूरत है. सुमो ने कहा कि आज के दौर में टीवी के दर्शकों की संख्या घट गई है क्योंकि टीवी की सभी खबरें मोबाइल पर आने लगी है.
पुस्तक के लोकार्पण पर मौजूद सुशील मोदी व अन्य 'सोशल मीडिया से मीडिया का स्वरूप हुआ व्यापक'
सुशील मोदी ने कहा कि सोशल मीडिया के कारण मीडिया का स्वरूप काफी व्यापक हो गया है, मगर सोशल मीडिया पर फेक न्यूज़ आज एक गंभीर विषय है. चिंता जताते हुए उन्होंने कहा कि न्यूज चैनल आपराधिक घटनाओं का नाट्य रूपांतरण कर अपराध कैसे किया जाता है यह बताना चाहते हैं या आज कौन से रंग का कपड़ा पहने यह बताकर अंधविश्वास को बढ़ावा देना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि टीवी चैनलों को इस बारे में सोचना होगा कि आखिर वह समाज को क्या मैसेज दे रहे हैं.
अपनी राय देते उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी पत्रकारिता के 30 साल के करियर के अनुभव
पुस्तक के लेखक वरिष्ठ पत्रकार राकेश प्रवीर ने बताया कि उन्होंने इस पुस्तक में मीडिया से जुड़ी हुई बातों को लिखा है. अपने पत्रकारिता के 30 साल के करियर के अनुभव को उन्होंने इस किताब में लिखा है. उन्होंने कहा कि आज के दौर में मीडिया बहुत व्यापक हो गया है, यह प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक तक ही सीमित नहीं रह गया है. सोशल मीडिया ने इसे काफी व्यापक बनाया है.
वरिष्ठ पत्रकार राकेश प्रवीर की लिखी किताब का लोकार्पण मीडिया से जुड़ें कई बिंदुओं पर चर्चा
लेखक और पत्रकार ने कहा कि इस किताब में आज के दौर में मीडिया को लेकर लोग क्या सोचते हैं, हम पत्रकार क्या करने आए थे और क्या कर रहे हैं, मीडिया हाउसेज की क्या स्थिति है, देश में जो बदलाव हो रहे हैं उसमें मीडिया की क्या भूमिका है, सोशल मीडिया की कितनी व्यापकता है जैसे कई बिंदुओं पर चर्चा की गई है.