बिहार

bihar

ETV Bharat / state

pk के बयान पर सुशील मोदी का तंज- उन्हें अपने धंधे की चिंता, देश की नहीं - sushil modi tweet on prasant kishore

प्रशांत किशोर के बयान पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता और उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि 2020 का विधानसभा चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाना तय है. सीटों के तालमेल का निर्णय दोनों दलों का शीर्ष नेतृत्व समय पर करेगा. कोई समस्या नहीं है.

sushil modi attacks on prashant kishor statement
pk के बयान पर सुशील मोदी का तंज

By

Published : Dec 31, 2019, 9:12 AM IST

Updated : Dec 31, 2019, 9:25 AM IST

पटना:बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने जेडीयू उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर के बयानबाजी पर पलटवार किया है. सुशील मोदी ने कहा कि ऐसे बयान देकर वे महागठबंधन को फायदा पहुंचा रहे हैं.
बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट किया, '2020 का विधानसभा चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाना तय है. सीटों के तालमेल का निर्णय दोनों दलों का शीर्ष नेतृत्व समय पर करेगा. कोई समस्या नहीं है.


'विपक्ष को फायदा पहुंचाने में लगे हैं कुछ लोग'
सुशील मोदी ने किशोर पर परोक्ष रूप से प्रहार करते हुए कहा, 'लेकिन जो लोग किसी विचारधारा के तहत नहीं, बल्कि चुनावी डेटा जुटाने और नारे गढ़ने वाली कंपनी चलाते हुए राजनीति में आ गए, वे गठबंधन धर्म के विरुद्ध बयानबाजी कर विरोधी (विपक्षी) गठबंधन को फायदा पहुंचाने में लगे हैं.


क्या कहा था प्रशांत किशोर ने?
इससे पहले जेडीयू उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने कहा था कि साल 2020 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में जदयू को भाजपा से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ना चाहिए. प्रशांत किशोर ने इसके पीछे राज्य में एनडीए में जदयू की वरिष्ठता का हवाला देते हुए यह बात कही है.


पीके के बयान पर पार्टी में ही असहमति
बीजेपी के साथ अपने संबंधों को लेकर यहां जेडीयू के अंदर भी मतभेद उभरकर सामने आ गए. जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा में पार्टी के नेता आरसीपी सिंह ने पार्टी उपाध्यक्ष किशोर की मुखरता से असहमति जताई है. उन्होंने कहा, 'कुछ लोगों की हर समय बयान देने की आदत होती है. मेरे पास उनके बारे में कहने के लिए ज्यादा कुछ नहीं है. लेकिन यह असमय है. उन्हें समय से पहले ऐसे विषय उठाने से बचना चाहिए.'

Last Updated : Dec 31, 2019, 9:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details