पटना:बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने जेडीयू उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर के बयानबाजी पर पलटवार किया है. सुशील मोदी ने कहा कि ऐसे बयान देकर वे महागठबंधन को फायदा पहुंचा रहे हैं.
बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट किया, '2020 का विधानसभा चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाना तय है. सीटों के तालमेल का निर्णय दोनों दलों का शीर्ष नेतृत्व समय पर करेगा. कोई समस्या नहीं है.
'विपक्ष को फायदा पहुंचाने में लगे हैं कुछ लोग'
सुशील मोदी ने किशोर पर परोक्ष रूप से प्रहार करते हुए कहा, 'लेकिन जो लोग किसी विचारधारा के तहत नहीं, बल्कि चुनावी डेटा जुटाने और नारे गढ़ने वाली कंपनी चलाते हुए राजनीति में आ गए, वे गठबंधन धर्म के विरुद्ध बयानबाजी कर विरोधी (विपक्षी) गठबंधन को फायदा पहुंचाने में लगे हैं.