बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में एयरपोर्ट निर्माण में देरी को लेकर सुशील मोदी बोले- 'जमीन उपलब्ध करा दीजिए सरकार' - सुशील मोदी का नीतीश पर हमला

बिहार में एयरपोर्ट निर्माण में देरी (Delay in airport construction in Bihar) को लेकर भाजपा ने एक बार फिर से मुख्यमंत्री पर हमला बोला है. भाजपा की तरफ से यह प्रतिक्रिया तब आई है. जब नीतीश कुमार ने केन्द्र पर एयरपोर्ट के निर्माण में सहयोग नहीं देने की बात कही थी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 28, 2022, 4:05 PM IST

पटना:बिहार में एयरपोर्ट के निर्माण और विस्तारीकरण के मुद्दे पर भाजपा और जदयू आमने-सामने (Sushil Modi attacks Nitish over delay in airport construction) है. गौरतलब है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजगीर एयरपोर्ट को लेकर केंद्र सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाया था. नीतीश कुमार ने कहा था कि राजगीर में एयरपोर्ट के निर्माण में केंद्र सरकार का सहयोग नहीं मिल रहा है. जिसके बाद भाजपा ने मुख्यमंत्री के इस बयान पर एतराज जताया.

ये भी पढ़ें-ललन सिंह पर बिफरे सुशील मोदी, कहा- पीएम को बदनाम करने के लिए की गलत बयानबाजी

सुशील मोदी का बिहार सरकार पर निशाना

भाजपा हुई हमलावर:बिहार के मुख्यमंत्री के द्वारा राजगीर एयरपोर्ट को लेकर केन्द्र सरकार को कोसे जाने के बाद भाजपा हमलावर हो गई है. इस मुद्दे पर बिहार भाजपा के दिग्गज नेता और राज्यसभा सांसद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Sushil Modi attack on Nitish Kumar) के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. सुशील मोदी ने नीतीश कुमार पर राजनीति करने का आरोप लगाया. उन्होने कहा कि बिहार सरकार की उपेक्षा के कारण पटना, बिहटा, पूर्णिया और दरभंगा एयरपोर्ट का विस्तारीकरण और निर्माण कार्य अटका हुआ है.

सरकार पर जमीन न उपलब्ध कराने का आरोप:राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि केन्द्र सरकार की तरफ से कई बार जमीन उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया है. लेकिन मुख्यमंत्री के स्तर से कोई कार्रवाई नहीं हुई. सुशील मोदी ने कहा कि राज्य सरकार क्यों नहीं अपने खर्च पर राजगीर में एयरपोर्ट बनवा लेती है. सुशील मोदी ने मुख्यमंत्री को नसीहत देते हुए कहा कि सरकार को राजनीति करने के बजाय विकास कार्यो पर ध्यान देनी चाहिए.

ये भी पढ़ें-सुशील मोदी का CM नीतीश पर निशाना, कहा- जल्द महागठबंधन को देंगे धोखा

ABOUT THE AUTHOR

...view details