बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अब बिहारियों को बंगाल से भगाने की धमकी, राजद और बिहारी बाबू खामोश: सुशील मोदी - ईटीवी न्यूज बिहार

बंगाल में टीएमसी विधायक मनोरंजन व्यापारी (TMC MLA manoranjan Byapari) के बयान पर राजद की खामोशी को लेकर सांसद सुशील कुमार मोदी ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद का राजद बिहारियों को पंजाब में घुसने न देने की धमकी देने वाली कांग्रेस का भी दोस्त है और टीएमसी का भी. आगे पढ़ें पूरी खबर...

सुशील कुमार मोदी
सुशील कुमार मोदी

By

Published : Mar 15, 2022, 8:30 PM IST

पटनाः असम, गुजरात, दिल्ली और पंजाब के बाद अब बंगाल में (Bihar people Insulting In Bengal) भी बिहार के लोगों के खिलाफ अपत्तिजनक बातें कही गईं हैं. जिसको लेकर बिहार के नेताओं में सख्त नाराजगी है. बंगाल में टीएमसी विधायक मनोरंजन व्यापारी द्वारा बिहारियों को बीमारी बाताए जाने वाले बयान पर राजद और और शत्रुघ्न सिन्हा की खामोशी को लेकर राज्यसभा सांसद सुशील मोदी (Sushil Modi attacked RJD) ने दोनों पर ट्वीट के जरिए निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि इन्हें बिहारियों के सम्मान की चिंता ही नहीं है.

ये भी पढ़ेंःपत्रकार भोज में नेताओं ने उठाया गोलगप्पे का लुत्फ, सुशील मोदी ने किया था आयोजन

बीजेपी नेता और सांसद सुशील मोदी ने एक के बाद एक तीन ट्वीट किए हैं. जिसमें उन्होंने लिखा है कि 'ममता बनर्जी ने पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान बिहार-यूपी के लोगों को बाहरी कहा था. अब उनके विधायक बिहारियों को बीमारी बता रहे हैं. लेकिन आरजेडी जिसने ममता बनर्जी को विधानसभा चुनाव में समर्थन दिया, वो कल भी खामोश था और आज भी खामोश है'.

अपने पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा कि- 'ममता की पार्टी टीएमसी का बिना-शर्त समर्थन करने वाला राजद तब भी चुप था, आज भी उसे बिहारी सम्मान की चिंता नहीं'.

एक अन्य ट्वीट में लिखा- 'ममता बनर्जी ने पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान बिहार-यूपी के लोगों को बाहरी कहा था. अब उनकी पार्टी के विधायक बिहारियों को "एक बिहारी, सौ बीमारी " बता कर बंगालियों से खुली अपील कर रहे हैं कि वे राज्य से बिहार के लोगों को बाहर करें'.

सांसद सुशील मोदी यहीं नहीं रूके उन्होंने बिहारी बाबू से मशहूर शत्रुघ्न सिन्हा पर निशाशा साधते हुए लिखा- 'आसनसोल सीट से लोकसभा उपचुनाव के लिए जो बिहारी बाबू टीएमसी के उम्मीदवार हैं, वे भी अपनी तीसरी नई पार्टी के विधायक मनोरंजन व्यापारी के वायरल वीडियो पर खामोश हैं. लालू प्रसाद का राजद बिहारियों को पंजाब में घुसने न देने की धमकी देने वाली कांग्रेस का भी दोस्त है और टीएमसी का भी'.

बीजेपी नेता ने आरजेडी पर निशाना साधते हुए लिखा कि राजद बिहारियों को पंजाब में घुसने न देने की धमकी देने वाली कांग्रेस का भी दोस्त है और टीएमसी का भी'. यानि बिहार की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी आरजेडी इन तमाम मुद्दों पर खामोश इसलिए है. क्योंकि वो कांग्रेस और टीएमसी दोनों की दोस्त है.

टीएमसी को है राजद का समर्थनःबता दें कि अभिनेता से नेता बने शत्रुघ्न सिन्हा को हाल ही में तृणमूल कांग्रेस ने आसनसोल लोक सभा सीट से उम्मीदवार घोषित किया है. यानि बीजेपी और कांग्रेस के बाद अब वो टीएमसी में शामिल हो गए हैं. इसके साथ ही सिन्हा ने विरोधियों द्वारा लगाए गए 'बाहरी' होने के आरोप को खारिज कर दिया. वहीं, राजद ने पिछले साल विधानसभा चुनाव में बिना शर्त टीएमसी को समर्थन दिया था और आज भी वो राष्ट्रीय स्तर पर टीएमसी का समर्थन करती है. अब जब कि बंगाल में बिहारियों के खिलाफ गलत भाषा का इस्तेमाल एक टीएमसी नेता द्वारा किया गया तो, इस पर सवाल उठना लाजमि है और इसी को लेकर सुशील मोदी ट्वीट के जरिए ने राजद पर निशाना साधा.

ये भी पढ़ेंःजिनका राष्ट्रीय जनाधार नहीं, वे किसी का नाम किसी बड़े पद के लिए उछाल सकते हैं- सुशील मोदी

क्या है टीएमसी विधायक का बयानःदरअसल टीएमसी द्वारा फिल्म स्टार शत्रुघ्न सिन्हा को आसनसोल लोकसभा उपचुनाव में उम्मीदवार बनाये जाने के बाद 'बाहरी' और 'बिहारी' को लेकर बयानबाजी तेज हो गयी है. इस बीच टीएमसी विधायक के एक बयान से बखेड़ा खड़ा हो गया है. अपने विवादित बयानों के लिए जाने जाने वाले विधायक मनोरंजन व्‍यापारी ने कहा है कि ‘एक बिहारी सौ बीमारी’ है. टीएमसी विधायक का एक वीडियो भी सामने आया, जिसमें में वो कहते नजर आ रहे हैं कि- 'बंगाल में का बा, अबे बंगाल में कुछ नहीं है तो जा बिहारी. यहां क्‍यों बैठा है. तुमलोगों को किसने कहा यहां बसने. बिहार में सब बा तो जो. उन्‍होंने कहा कि मातभाषा और मातृभूमि से प्रेम है तो खुदीराम बोस के आग को जलाना पड़ेगा. जोर से नारा लगाना पड़ेगा, एक बिहारी सौ बीमारी. बीमारी नहीं चाहिए'.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details