बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सुशील मोदी ने दी नीतीश को सलाह- 'कोरोना वैक्सीन के लिए सिर्फ केंद्र पर निर्भर न रहें' - सुशील मोदी

बता दें कि इससे पहले भी सुशील मोदी ने सरकार को सलाह दी थी कि सम्पन्न लोगों को कोरोना वैक्सीन के मूल्य चुकाने का सरकार विकल्प दे. ऐसा करने से गरीबों के लिए साधन बढ़ेंगे. पढ़ें रिपोर्ट

bihar
नीतीश और सुशील

By

Published : May 13, 2021, 3:24 AM IST

Updated : May 13, 2021, 6:45 AM IST

पटना:राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सलाह दी. उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन को लेकर केवल केंद्र पर निर्भर ना रहे. राज्य सरकार को दुनिया के किसी भी देश से कोरोना टीका प्राप्त करने के लिए ग्लोबल टेंडर निकालने पर विचार करना चाहिए.

यह भी पढ़ें:बिहार में मिले 9,863 नए मरीज, CM नीतीश बोले- 'लॉकडाउन का दिख रहा असर'

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री मोदी ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा, "18 से ज्यादा उम्र के सभी लोगों को कोरोना का टीका लगाने की शुरूआत होने से 11 करोड़ की आबादी वाले बिहार को वैक्सीन की लाखों वायल की जरूरत पड़ेगी. ऐसे में केवल केंद्र सरकार और स्वदेशी टीके पर निर्भर रहने की बजाय राज्य सरकार को दुनिया के किसी भी देश से कोरोना टीका प्राप्त करने के लिए ग्लोबल टेंडर निकालने पर विचार करना चाहिए."

...ताकि वैक्सीन की उपलब्धता में कोई कठिनाई न हो
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा, "आंध्र प्रदेश, उडीसा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, कर्नाटक, तेलंगाना जैसे कई राज्यों ने कोरोना वैक्सीन के सीधे आयात की संभावना पर विचार के लिए उच्चस्तरीय समिति बनाई है. आंध्र के मुख्यमन्त्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से ग्लोबल टेंडर निकालने के मुद्दे पर अनुरोध किया है. बिहार सरकार को भी इस दिशा में पहल करनी चाहिए, जिससे वैक्सीन की उपलब्धता में कोई कठिनाई न हो."

यह भी पढ़ें:CM की लोगों से अपील- हौसला और धैर्य बनाए रखें, कोरोना को मिलकर हराएंगे

टीकाकरण के लिए धन की कोई कमी नहीं
भाजपा नेता ने आगे कहा कि बिहार सरकार कोरोना वैक्सीन और टीकाकरण के लिए 4,165 करोड़ रुपये खर्च करने की सैद्धांतिक सहमति दे चुकी है. इसमें से 1000 करोड़ तत्काल आवंटित भी हो चुके हैं. ऐसे में धन की कोई कमी नहीं, लेकिन स्वदेशी दवा कंपनियां रातोंरात उत्पादन बढ़ा कर वैक्सीन की सभी राज्यों की जरूरत समय पर पूरा नहीं कर सकतीं, इसलिए ग्लोबल टेंडर का विकल्प अपनाया जाना चाहिए. बता दें कि पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव प्रचार में भाजपा ने लोगों से मुफ्त कोरोना वैक्सीन देने का वादा किया है.

Last Updated : May 13, 2021, 6:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details