पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी (Rajya Sabha Member Sushil Kumar Modi) ने एक बार सरकार पर जमकर हमला बोला है. इस बार उन्होंने राज्य में बढ़ते अपराध को लेकर महागठबंधन सरकार को घेरा है. उन्होंने इस दौरान कई मुद्दों को उठाते हुए कहा कि बिहटा में 40 लाख की फिरौती की वजह से एक स्कूली छात्र की हत्या कर दी जाती है, दूसरी ओर छपरा में जमीन कारोबारी को किडनैप कर लिया जाता है. वहीं लालू प्रसाद के भतीजे नागेंद्र राय के द्वारा 2 करोड़ की वसूली का मामला सरकार की बदहाल व्यवस्था की पोल खोलता है.
Bihar Politics: 'फिरौती के लिए हत्या और अपहरण की घटनाओं से फिर सहमा बिहार'- सुशील मोदी - बीजेपी राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सह बीजेपी राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी (Former Deputy CM Sushil Kumar Modi) ने राज्य में बढ़ते अपराध को लेकर नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा है. अपहरण और बढ़ती हत्याओं के ग्राफ पर उन्होंने महागठबंधन सरकार को जंगल राज की वापसी बताई है. आगे पढ़ें पूरी खबर...
"40 लाख की फिरौती के लिए बिहटा के स्कूली छात्र की हत्या, छपरा के जमीन कारोबारी का अपहरण और लालू प्रसाद के भतीजे नागेंद्र राय के 2 करोड़ रुपये रंगदारी मांगने की घटनाएं कानून-व्यवस्था की डरावनी स्थिति बयां कर रही हैं."-सुशील कुमार मोदी, राज्यसभा सदस्य
लगातार हो रही है जुर्म की वारदात: सुशील मोदी यहीं नहीं रूके उन्होंने आगे कहा कि सिर्फ एक महीने के अंदर रंगदारी और फिरौती को लेकर दर्जन-भर अपहरण और हत्या जैसी घटनाएं राज्य में सामने आई है. उन्होंने इस मौके पर लालू यादव के भतीजे वाली बात को भी रखा और कहा कि 15 मार्च नागेंद्र राय हथियार के लैस एक भूखंड पर 2 करोड़ की रंगदारी मांगने पहुंच गया था. इस मामले में भी पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई देखने को नहीं मिली. पिछले महीने भी कई घटनाएं सामने आई है जिसमें 23 फरवरी को सहकारिता मंत्री सुरेंद्र यादव के बेटे जेसीबी लेकर अवैध खनन कर रहे थे. इसके आरोप उनपर कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार तो किया गया लेकिन फोन पर डिप्टी सीएम की पैरवी के बाद जेल ना भेजकर उसे छोड़ दिया गया.
7 माह में चमका अपहरण उद्योग: मोदी ने नीतीश कुमार को घेरते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने अपराध और भ्रष्टाचार से समझौता करके आम आदमी के जीवन को खतरे में डाल दिया है. जब से महागठबंधन की सरकार बनी है, मात्र 7 महीने में ही इसका असर दिखने लगा है. इसकी वजह एक बार फिर अपहरण उद्योग जंगल राज जैसी तेजी देखने को मिल रही है. अपहरण के बढ़ते मामलो को लेकर उन्होंने कहा बिहार में नीतीसे कुमार हैं, अपहरण उद्योग में फिर से बहार है.