बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Politics: सुशील मोदी बोले- राष्ट्रीय राजनीति में नीतीश की पार्टी के लिए कोई रोल नहीं - ईटीवी भारत न्यूज

पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी (Rajya Sabha member Sushil Kumar Modi) ने बिहार के मुख्यमंत्री पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजनीति में नीतीश की पार्टी के लिए कोई रोल नहीं रह गया है. उन्होंने कहा कि बिहार, झारखंड, तमिलनाडु, महाराष्ट्र और जम्मू-कश्मीर में भाजपा के विरोधी पहले से एकजुट हैं. पश्चिम बंगाल में कांग्रेस और माकपा से समझौता नहीं करने की बात ममता बनर्जी साफ कर चुकी हैं. नीतीश कुमार क्या ममता बनर्जी को मना सकेंगे?. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 5, 2023, 11:02 PM IST

पटना: राजधानी पटना में पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी (CM Nitish Kumar attack of Sushil Kumar Modi) नेबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमारपर कुमार हमला किया है. विपक्षी एकजुटता को लेकर उन्होंने कहा कि झारखंड, तमिलनाडु, महाराष्ट्र और जम्मू-कश्मीर में भाजपा के विरोधी पहले से एकजुट हैं. वहीं पश्चिम बंगाल में कांग्रेस और सीपीआई से समझौता नहीं करने की बात ममता बनर्जी साफ कर चुकी हैं. उनका राजनीति जनाधार भी खत्म हो रहा है. कोई उनकी बातों तवज्चों नहीं दे रहे हैं. जहां तक ममता बनर्जी को मनाने की बात है. तो ममता बनर्जी ने इशारा कर दिया है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजनीति में नीतीश की पार्टी के लिए कोई रोल नहीं रह गया है.

ये भी पढ़ें :Tamil Nadu violence: 'एक आदमी की गलती के कारण पूरे राज्य को दोषी नहीं मान सकते' डिप्टी सीएम

आप-कांग्रेस भी नहीं मिलाएंगे हाथ :उन्होंने कहा कि अब यूपी में न सपा-बसपा साथ हो सकते हैं, न वहां कांग्रेस-बसपा ही हाथ मिला सकते हैं. वहां जदयू की कोई हैसियत भी नहीं. यूपी में सपा-कांग्रेस और अब त्रिपुरा में माकपा-कांग्रेस मिलकर भी भाजपा को नहीं हरा सके. उन्होंने कहा कि बिहार और राष्ट्रीय राजनीति, दोनों जगह नीतीश कुमार के लिए कुछ करने के लिए नहीं बचा है.

"नीतीश कुमार विपक्षी एकता का जो गुब्बारा फुला रहे हैं. उसकी हवा 2019 में ही निकल चुकी है. राष्ट्रीय राजनीति में नीतीश की पार्टी के लिए कोई रोल नहीं रह गया है."- सुशील कुमार मोदी, पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य

माकपा से समझौता नहीं करेगी: राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि विपक्षी एकजुटता को बिहार के नीतीश कुमार एक मंच पर ला भी नहीं सकते. सभी पार्टियों उन्हें तवज्जों नहीं दे रही है.ममता किसी के साथ नहीं जाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details