अबू धाबी/पटना: राज्य सभा सांसद सुशील मोदी लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला के नेतृत्व में अमीरात की यात्रा पर पहुंचे 6 सदस्यीय दल में से एक में शामिल हैं. उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी भी दी है. उन्होंने लिखा है, संयुक्त अरब अमीरात पहला मुसलिम देश है, जहां 500 करोड़ की लागत से 160 फीट ऊंचा हिंदू मंदिर बन रहा है. इसके लिए अबू धाबी के क्राउन प्रिंस ने 27 एकड़ भूमि निशुल्क दी है. ओम बिड़ला के नेतृत्व में भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने क्राउन प्रिंस के प्रति आभार प्रकट किया (SuShil Kumar Modi Expresses Gratitude to UAE Crown Prince) है.
यह भी पढ़ें- अबू धाबी में बन रहा है अयोध्या जैसा राम मंदिर, जानें इसकी खासियत
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला के नेतृत्व में अमीरात की यात्रा पर पहुंचे 6 सदस्यीय दल में शामिल राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सांस्कृतिक सौहार्द कूटनीति का यह सुफल है कि मंदिर निर्माण के लिए इस मुसलिम देश ने काफी उदारता दिखायी. उन्होंने कहा कि 2024 में जब अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन चुका होगा, तभी अमीरात में मंदिर निर्माण पूरा हो रहा होगा.