पटना: बिहार बीजेपी प्रदेश कार्यालय में बुधवार को राम मंदिर भूमि पूजन का लाइव प्रसारण किया गया था. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, कृषि मंत्री प्रेम कुमार सहित बीजेपी के कई नेताओं ने राम मंदिर भूमि पूजन का लाइव प्रसारण देखा.
उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने बिहार वासियों से की अपील, कहा- आज अपने घर में जरूर जलाएं दीये - Agriculture Minister Prem Kumar
उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बिहार वासियों से अपील की कि आज ऐतिहासिक दिन है. एक संकल्प पूरा हुआ है. सभी लोग अपने घर में एक दिया जरूर जलाएं.
हजारों कार सेवकों ने दिया बलिदान
कार्यक्रम के बाद उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बिहार वासियों से अपील किया कि आज ऐतिहासिक दिन है. एक संकल्प पूरा हुआ है. सभी लोग अपने घर में एक दिया जरूर जलाएं. साथ ही उन्होंने कहा कि राम मंदिर निर्माण के लिए बिहार वासियों से हम अपील करते हैं कि जहां तक संभव हो आर्थिक मदद भी करें. वहीं उन्होंने कहा कि 1992 में जब बाबरी मस्जिद ध्वस्त किया गया था, तो हम भी प्रत्यक्ष दर्शी थे और हमने भी देखा था कि किस तरह का आक्रोश कार सेवकों में था. लेकिन इस मंदिर निर्माण के लिए हजारों कार सेवकों ने बलिदान दिया है. जिसे हमेशा याद रखा जाएगा.
कृषि मंत्री ने दी बधाई
वहीं कार्यक्रम में आए कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने भी लोगों को बधाई दी और कहा कि हम भी उस दिन अयोध्या में थे, जब बाबरी मस्जिद का ढांचा ध्वस्त किया गया था. उन्होंने कहा कि आज एक बहुत बड़ा संकल्प पूरा हुआ है. उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय का जो फैसला आया था, उसके बाद हम लोग की आशा थी कि बहुत जल्दी राम मंदिर का निर्माण होगा. आज भूमि पूजन हुआ है और आज बहुत खुशी का दिन है. संपूर्ण बिहार वासी को हम इसकी शुभकामना देते हैं.