दुर्ग:फिल्म एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या से आहत होकर भिलाई के टाउनशिप में रहने वाली एक नाबालिग ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. आत्महत्या करने वाली लड़की सातवीं की छात्रा थी.
सेक्टर -7 में रहने वाली एक छात्रा ने बुधवार रात फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है. छात्रा ने एक नोट भी छोड़ा है, जिसमें उसने लिखा है कि सुशांत का चला जाना अच्छा नहीं लगा, जिस वजह से उसने यह कदम उठाया है.
नाबालिग ने लगाई फांसी
घटना की सूचना मिलने पर भिलाई नगर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है. भिलाई नगर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सातवीं क्लास कि छात्रा ने बुधवार रात को फांसी लगाई है. घटना के वक्त वो घर पर अकेली थी और सुशांत सिंह की फिल्म देख रही थी.
पढ़ें: युवा सुसाइड करने को मजबूर, सीएम को इसकी चिंता करनी चाहिए : रमन सिंह
घटनास्थल से मिला सुसाइड नोट
छात्रा के मता-पिता जब घर लौटे तो, उन्हें इस घटना की जानकारी मिली. जिसके बाद उन्होंने नाबालिग को फंदे से उतारा और सेक्टर-9 अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौके पर जांच के दौरान पुलिस को सुसाइड नोट मिला, जिसमे छात्रा ने सुशांत सिंह की आत्महत्या का जिक्र करते हुए दु:ख जताया है.
सुशांत सिंह की फैन ने की आत्महत्या
पुलिस ने बताया कि छात्रा सुशांत सिंह राजपूत की फैन थी और टीवी पर उसकी फिल्में देखती थी. परिजन ने बताया कि जब से सुशांत सिंह ने आत्महत्या की है, तब से उनकी बेटी उदास सी रहती थी. बता दें कि बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने रविवार 14 जून को बांद्रा स्थित अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. वह अपने घर में फांसी के फंदे से लटके हुए पाए गए और घर पर काम करने वाले व्यक्ति ने पुलिस को जानकारी दी थी. सुशांत का मौत से हर कोई स्तब्ध है.