बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सुशांत सिंह राजपूत के परिजन बोले- 'वो सुसाइड कर ही नहीं सकता, मर्डर है ये'

परिजनों ने कहा कि हमें पूरा भरोसा है कि सुशांत ने आत्महत्या नहीं की है, बल्कि उसकी हत्या की गई है. अभिनेता के मामा ने इस मामले की जांच की मांग की है.

Sushant Singh Rajput
Sushant Singh Rajput

By

Published : Jun 14, 2020, 9:29 PM IST

पटना: बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई स्थित अपने आवास में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. इस खबर के बाद से उनके पटना स्थित राजीव नगर आवास में मातम पसरा हुआ है. आत्महत्या की खबर के बाद से सिनेमा जगत में भी शोक की लहर है.

सुशांत के चाचा

इस बीच उनके परिजनों ने कहा कि सुशांत आत्महत्या नहीं कर सकता. उनकी हत्या हुई है, जिसे आत्महत्या करार दिया जा रहा है. केयर टेकर लक्ष्मी देवी ने कहा कि तीन-चार दिन पहले सुशांत सिंह राजपूत का फोन आया था. उन्होंने कहा था कि यहां स्थिति काफी दयनीय हो गई है. कोरोना वायरस काफी तेजी से फैल रहा है. उन्होंने कहा था कि पिताजी का ख्याल रखिएगा और बाहर कम जाइएगा. वहीं, उनके पड़ोस में रहने वाले एक लड़के ने बताया कि सुशांत सिंह राजपूत उन्हें गोद लिया करते थे. उन्हें अब भी यकीन नहीं हो रहा कि वे इस तरीके का कदम उठा सकते हैं.

पुलिस दबाव में थे सुशांत
सुशांत के मामा आरसी सिंह ने कहा है कि सुशांत एक दिलेर क्षत्रिय था. वह कभी इस तरह का कदम नहीं उठा सकता है. यह हत्या है, इसलिए पूरे मामले की जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र पुलिस के दबाव में आकर बच्चे ने ऐसा कदम उठाया है. अगर निष्पक्ष जांच नहीं होती है तो यह बिहार के बेटे के साथ अन्याय होगा.

देखें रिपोर्ट

क्या कहते हैं विधायक संजीव चौरसिया
सुशांत सिंह राजपूत के घर पहुंचे स्थानीय विधायक संजीव चौरसिया ने कहा कि वह सुशांत को बचपन से जानते थे. वह बहुत ही मिलनसार स्वभाव का लड़का था. सुशांत हर क्षेत्र में प्रतिभा का धनवान था. वह लोगों को प्रेरणा दिया करता था. वहीं, पूर्व सांसद लवली आनंद ने कहा कि सुशांत काफी प्रतिभावान था. वह ऐसा नहीं कर सकता. यह कोई साजिश है, क्योंकि अभी तक सुसाइड नोट भी नहीं बरामद हुआ है.

सुशांत के परिजनों से पप्पू यादव ने की मुलाकात
सुशांत के परिजनों से पप्पू यादव ने भी मुलाकात की है. उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखा, 'बिहार के गौरव सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या नहीं कर सकते! उनकी मौत की सीबीआई जांच हो. उनके पिताजी से पटना स्थित आवास पर मिला, वे सीबीआई जांच चाहते हैं, वह कहते हैं कि मौत के दो घंटे पहले उनकी बात हुई थी. खुदकुशी जैसी कोई बात ही नहीं थी. उनके परिजनों से मिलकर भावविह्वल हो गया'.

मुंबई में की खुदकुशी
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई के बांद्रा स्थित आवास में फांसी लगा ली. मामले की जांच के लिए महाराष्ट्र पुलिस पहुंची है. एक्टर के नौकर ने मामले की जानकारी दी. हालांकि, खुदकुशी की वजह अब तक साफ नहीं है. सुशांत महीने से डिप्रेशन में थे. कुछ दिनों पहले ही उनकी मैनेजर ने भी सुसाइड की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details