पटनाःफिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) मौत मामले में निचली अदालत के फैसले को वरीय अधिवक्ता सुधीर ओझा ने पटना हाईकोर्ट (Patna Highcourt) में चुनौती दी है. इस मामले में उन्होंने अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) समेत 8 फिल्मी हस्तियों के अलावा बिहार सरकार (Bihar Government) और सीबीआई (CBI) को भी पार्टी बनाया गया है.
इसे भी पढ़ें-सुशांत सिंह केस में सलमान समेत 8 फिल्मी हस्तियों के खिलाफ सुनवाई पूरी, 24 जून को फैसला
मामले की जानकारी देते हुए अधिवक्ता सुधीर ओझा ने कहाकि इस मामले में लोअर कोर्ट ने अपने फैसले में सुप्रीम कोर्ट के गाइडलाइन की अवहेलना की है इसलिए उन्होंने निचली अदालत के फैसले को पटना हाईकोर्ट में चुनौती दी है जिसमें सलमान खान समेत आठ फिल्मी हस्तियों बिहार सरकार और सीबीआई को पार्टी बनाया गया है।