पटना: इन दिनों निगरानी विभाग (Surveillance Raid) काली कमाई करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई में जुटी है. आय से अधिक संपत्ति मामले में निगरानी की टीम ने अब मोतिहारी के रजिस्ट्रार बृज बिहारी शरण (Motihari Registrar Brij Bihari Sharan) के ठिकानों पर छापेमारी की है. राजधानी पटना के मित्र मंडल कॉलोनी और शिवपुरी सहित मोतिहारी सरकारी कार्यालय में ये रेड चल रही है. निगरानी थाना में मामला दर्ज करने और विशेष न्यायालय से अनुमति प्राप्त करने के बाद ये छापेमारी की गई है.
ये भी पढ़ें: Nawada News: प्रभारी DFO अखिलेश्वर प्रसाद के घर पर निगरानी का छापा, दस्तावेज जब्त
निगरानी विभाग के विशेष सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार निगरानी विभाग को यह सूचना मिली थी कि मोतिहारी के रजिस्ट्रार ने अपनी आय से अधिक संपत्ति अवैध रूप से कमाई है, जिसके बाद निगरानी थाना में मामला दर्ज कर उनके कई ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.
बृज बिहारी शरण मूल रूप से गया के रहने वाले हैं. बृज बिहारी शरण के अन्य ठिकानों पर भी एक साथ छापेमारी चल रही है. स्थानीय लोगों की मानें तो बृज बिहारी का ये आलीशान मकान अभी भी निर्माणाधीन है