बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट की नियमित सुनवाई पर बोली BJP- अब जल्द आएगा फैसला - Supreme Court will hold regular hearing on Ram temple

बीजेपी नेता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि जिस तरह से यूपीए सरकार के वक्त ही मंदिर स्थल पर खुदाई में चीजें मिली थी, उससे साफ हो गया था कि यह जमीन किसकी है.

राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट करेगा नियमित सुनवाई,

By

Published : Aug 3, 2019, 3:31 PM IST

Updated : Aug 3, 2019, 4:12 PM IST

पटना: सुप्रीम कोर्ट में राम मंदिर निर्माण को लेकर अब नियमित सुनवाई होगी. मध्यस्थता सफल नहीं होने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने यह फैसला लिया है. कोर्ट के इस फैसले के बाद बीजेपी ने उम्मीद जताई है कि अब राम मंदिर का निर्माण जल्द होगा.

मीडिया से बातचीत करते हुए बीजेपी नेता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि जिस तरह से यूपीए सरकार के वक्त ही मंदिर स्थल पर खुदाई में चीजें मिली थी, उससे साफ हो गया था कि यह जमीन किसकी है. इलाहाबाद कोर्ट ने भी जो फैसला सुनाया था उससे साफ था कि अयोध्या राम मंदिर से जुड़े पक्षों में कोई बहुत बड़ा विवाद नहीं है.

बयान देते बीजेपी नेता प्रेम रंजन पटेल

अब जल्द होगा राम मंदिर का निर्माण
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा था कि विवादित जमीन को तीन भाग में बांटा जाये. निर्मोही अखाड़ा, बख बोर्ड और राम मंदिर के बीच इस जमीन को बांटा गया. सांप्रदायिक सौहार्द बनाये रखने के लिए बख बोर्ड ने अपनी जमीन राम मंदिर निर्माण में देने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि जब दोनों पक्ष राजी है तो मंदिर निर्माण में कही कोई बाधा नहीं आयेगा.

Last Updated : Aug 3, 2019, 4:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details