पटना: भोजपुरी की हॉट अदाकारा आम्रपाली दुबे इन दिनों खूब रील बना रही हैं. बड़े से बड़ा एक्टर भी अपनी फिल्म में दबंग एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे को देखना चाहता है, उनके साथ एक्टिंग करना चाहता है. यही कारण है कि उनकी डिमांड भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में महंगी हिरोइनों में होती है. उनके दिवाने एक्टर अब आम्रपाली को अपनी रील में भी देखना चाहते हैं. आम्रपाली के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें निरहुआ ये कहते हुए सुने जा सकते हैं कि 'माई बाबू जान जइहंS कि हमार पतोह बीड़ी धोकनी पतोह बिया त.. बवाल हो जाइ...' उनके ये कहते ही मराठी अंदाज में आम्रपाली झट से जवाब देतीं हैं वो यूजर्स को खूब भा रहा है.
ये भी पढ़ें-Amrapali Dubey new look: 'शादी मुबारक' को लेकर चर्चा में आम्रपाली दूबे, तस्वीरों में देखें नया अंदाज
आम्रपाली दुबे का ये वाला रील देखा क्या? : एक यूजर ने ये तक कह दिया कि 'तू आराम से बीड़ी पिया केकर हिम्मत जे तोहके रोक देवे, love you'. वीडियो में आम्रपाली का न्यू लुक और स्टाइल देखकर उनके फैंस ग्लैड हुए जा रहे हैं. ऊपर से निरहुआ की प्रेजेंस पूरे वीडियो में चारचांद लगा रही है. यही वजह है कि कोई भी एक्टर हो हर कोई आम्रपाली के साथ रील बनाने में दिलचस्पी लेता है. उनकी अदाओं पर यूजर यूं ही लट्टू हुए जा रहे हैं.
निरहुआ का दिल छिप-छिपकर किससे मिलता है?: 'कहने को है मेरा पर मेरी सुनता नहीं, कहीं ये दिल तुझसे छिप छिप के मिलता तो नहीं' इस रील में निरहुआ और आम्रपाली की कैमिस्ट्री देखते ही बनती है. दोनों की जोड़ी आग लगा रही है. दिनेश लाल निरहुआ भी अपने कूल अंदाज में काला चश्मा पहनकर दिल पर हाथ फेरते हुए अपने दिल को टटोलते हैं और फिर गाते हुए आम्रपाली दुबे को गले से चिपका लेते हैं. दोनों इस दौरान रोमांस के मूड में नजर आते हैं.
पर्दे पर हिट है आम्रपाली और निरहुआ की फिल्में: आम्रपाली अपनी अपकमिंग भोजपुरी मूवी शादी मुबारक को लेकर भी चर्चा में हैं. ट्रेलर के लॉन्च होते ही वह सुर्खियों में हैं. अरविंद अकेला कल्लू के साथ उनकी जोड़ी पर्दे पर देखे जाने के लिए फैंस उतावले हो रहे हैं. फिलहाल टीचर से ही काम चला रहे हैं. वहीं भोजपुरी के सुपरस्टार दिनेश लाल निरहुआ की मूवी 26 जनवरी से ही सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है. अभी वो एक फिल्म की शूटिंग भी कर रहे हैं. लेकिन उसमें भी थोड़ा सा वक्त बचाकर अपने दिल के साथ आम्रपाली दुबे से मिलने जरूर चले जाते हैं.