नई दिल्ली/पटना:पिछले कुछ समय से अलग-अलग मुद्दों को लेकर बिहार एनडीए में घमासान (Dispute In Bihar NDA) मचा हुआ है. बीजेपी से चल रहे तकरार के बीच जदयू सांसद सुनील कुमार पिंटू ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने दावा किया कि, जदयू और बीजेपी के गठबंधन पर कोई असर नहीं पड़ेगा. गठबंधन बना रहेगा. बीजेपी के साथ मिलकर सरकार पूरे 5 साल चलाएंगे. एनडीए सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी.
उन्होंने कहा कि, 'कांग्रेस और राजद के साथ मिलकर सरकार बनाने का सवाल ही पैदा नहीं होता है. उन लोगों के साथ जदयू कभी नहीं जाएगी. बीजेपी के साथ बनी रहेगी. दोनों दलों के नेताओं को मेरी सलाह है कि बयानबाजी से बचें. दोनों पार्टी एक दूसरे को सहयोग करे और दोनों मजबूती से मिलकर काम करें. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बीजेपी के अलावा किसी और दल से गठबंधन बिहार में नहीं करेंगे. इस बात का मैं दावा कर रहा हूं. जिन मुद्दों पर मतभेद बीजेपी और जदयू में चल रहा है बातचीत के जरिए उसका समाधान निकाल लिया जाएगा.'
ये भी पढ़ें- बिहार एनडीए में घमासान: कोआर्डिनेशन कमेटी के अभाव में नेताओं की नहीं थम रही बयानबाजी!
बता दें कि, बिहार में जेडीयू और बीजेपी के बीच जबरदस्त टकराव चल रहा है. लेखक दया प्रकाश सिन्हा ने सम्राट अशोक (Controversial Statement on Emperor Ashoka) की तुलना औरंगजेब से की थी. इसके बाद जदयू ने आरोप लगाया था कि, दया प्रकाश बीजेपी के कल्चरल सेल के हेड रह चुके हैं. इनको जो पद्मश्री सम्मान मिला है उसको पीएम मोदी वापस लें.