पटना: राजधानी में पिछले 5 दिनों से जलजमाव की स्थिति बनी हुई है. बारिश बंद होने के बावजूद हालात सामान्य नहीं हो पाए हैं. अब भी निचले इलाकों में बारिश का पानी जमा है. राजेन्द्र नगर और कंकड़बाग इलाके में अभी भी घुटने तक पानी भरा हुआ है.
इलाके में जलजमाव जस के तस वहीं, मछुआटोली इलाके से पानी निकालने वाला संप हाउस पिछले कई दिनों से खराब पड़ा है. जिस कारण इलाके में जल जमाव की स्थिति जस की तस है. पानी अभी तक नहीं निकल सका है. इसको लेकर लोगों में नगर नगम के खिलाफ काफी गुस्सा है.
लोगों में प्रशासन के खिलाफ गुस्सा
स्थानीय लोग कहते हैं कि नगर निगम की लापरवाही के कारण वह नरकीय हालातों में जीने को मजबूर हैं. निगम ने अगर पहले से तैयारी की होती तो आज यह हालात नहीं हुए होते. संप हाउस अधिकारी ने भी संप हाउस में पंप खराब होने की बात स्वीकार की.
मंत्रियों के दावे फेल
संप हाउस कर्मी बीएन झा ने बताया कि बारिश का पानी घुस जाने के कारण पिछले पांच दिनों से दिनकर चौराहा का संप हाउस बंद है. जल्द ही इसे चालू करवाकर इलाके में जमा बारिश का पानी निकाला जाएगा. बहरहाल, संप हाउस बंद होने की पुष्टि से यह तो साफ हो गया कि मंत्री और निगर के अधिकारियों के दावे फेल हैं. नतीजतन सरकार की अनदेखी का नतीजा पटनावासियों को झेलना पड़ रहा है.