पटनाःराजधानी में गर्मी ने 3 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. यहां पारा 46 के पार पहुंच गया है, गर्मी से लोगों का बुरा हाल है. मौसम विभाग के अनुसार अभी 48 घंटे तक मौसम में परिवर्तन की कोई संभावना नहीं है.
पड़ रही झुलसने वाली गर्मी
बिहार में इन दिनों झुलसने वाली गर्मी पड़ रही है. राजधानी पटना के साथ-साथ तमाम जिलों में भी गर्मी से लोग बेहाल हैं. यहां दिन के साथ-साथ रात में भी भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. शुक्रवार को दिन के तापमान ने पिछले 3 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. शुक्रवार को पटना का अधिकतम तापमान 46 डिग्री के पार दर्ज किया गया.
गर्मी में सड़क पर जाते लोग दिन के समय चल रही लू
वहीं, राजधानी पटना में दिन के समय लू चल रही है, जिससे लोग काफी परेशान हैं. तेज पछुआ हवा चलने से लोगों को दिन के साथ-साथ रात को भी गर्मी महसूस हो रही है. दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से 9 डिग्री अधिक 46 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं, न्यूनतम तापमान सामान्य से 6 डिग्री अधिक दर्ज किया गया है. मौसम विभाग की मानें तो गरम पछुआ हवा की वजह से अभी अगले 48 घंटों में तापमान में कमी होने की कोई संभावना नहीं दिख रही है.
2015 में पारा था 44.7 डिग्री सेल्सियस
आपको बता दें कि शुक्रवार के दिन तापमान जून महीने में अब तक का सबसे ज्यादा तापमान रहा है. इससे पहले जून महीने में साल 2015 को 44.7 डिग्री दर्ज किया गया था. वहीं साल 2016 मई में 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. साल 2017 की बात करें तो जून में 41 डिग्री सेल्सियस और 2018 में 43 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था. इस तरह शुक्रवार को पटना में गर्मी का पिछले 3 सालों का रिकॉर्ड टूट गया और पारा 46 डिग्री सेल्सियस के पार हो गया है.