पटना:प्रशांत किशोर को लेकर बिहार में सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. सभी दलों के नेता अपने-अपने तरह से इस पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. गन्ना उद्योग मंत्री प्रमोद कुमार (Sugarcane Minister Pramod Kumar) ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का एजेंडा साफ है और कोई भी लोग अगर प्रोपेगेंडा फैलाकर बिहार में राजनीति करना चाहते हैं तो जनता उन्हें सफल नहीं होने देगी.
प्रमोद कुमार ने पीके पर साधा निशाना:प्रमोद कुमार (Minister Pramod Kumar On Prashant Kishor) ने कहा कि भाजपा का डंका पूरे देश में बज रहा है. पूरे विश्व के लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जानते हैं और सब उन्हें मान सम्मान भी देते हैं. देश की जनता ने भी उन्हें दो दो बार प्रधानमंत्री बनाया है. निश्चित तौर पर भारतीय जनता पार्टी का क्या कुछ एजेंडा है वह किसी से छुपा हुआ नहीं है. देश की जनता भी उस एजेंडे के साथ है. उन्होंने प्रशांत किशोर पर पलटवार करते हुए कहा कि वह प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से आने वाले लोग हैं. अब जनता लिमिटेड कंपनी में आ रहे हैं.
"प्रशांत किशोर राजनीतिक दल की बात करते हैं, लेकिन जनता उन्हें कितना पसंद करेगी यह उन्हें भी पता है. हम लोगों को भी पता है. भाजपा की पूर्ण नीति है सिद्धांत है और यही कारण है कि भारतीय जनता पार्टी लगातार लोगों के बीच जाकर अपने सिद्धांतों को बताती है. बीजेपी की नीति को जनता का साथ मिल रहा है. अगर किसी को बिहार का विकास नहीं दिखता है तो उसे अपने चश्मे का पावर चेंज करना चाहिए. 20 साल पहले बिहार क्या था ये कोई बच्चा क्या जानेगा..उसके मम्मी पापा जानेंने. पहले से 112 पार्टी थी प्रशांत किशोर भी पार्टी बनाएंगे तो ये संख्या 113 हो जाएगी. इससे ज्यादा और कोई फर्क नहीं पड़ेगा."- प्रमोद कुमार,गन्ना उद्योग मंत्री, बिहार