पटनाः राजधानी में एक बार फिर खूनी खेल शुरू हो गया. जहां बेखौफ अपराधियों ने गुरुवार की सुबह सुधा बूथ संचालक विनय कुमार तिवारी को गोली मार दी. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. विनय तिवारी राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष दिलमणि मिश्रा के भाई थे.
पटनाः महिला आयोग की अध्यक्ष दिलमणि मिश्रा के भाई की गोली मारकर हत्या - patna news
आलमगंज थाना क्षेत्र के गाय घाट स्थित सुधा बूथ संचालक को अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. मृतक की बेटी ने कहा कि दो दिन पूर्व चांद कॉलोनी के लड़के से 100 रुपये चेंज को लेकर विवाद हुआ था.
criminals
सुधा बूथ संचालक की हत्या
गौरतलब है कि आलमगंज थाना क्षेत्र के गाय घाट स्थित सुधा बूथ संचालक विनय कुमार तिवारी दुर्गा मंदिर से पूजा कर घर लौट रहे थे. तभी पहले से घात लगाये अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी. जहां विनय की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
पैसे को लेकर हुआ विवाद
मृतक के परिजनों ने बताया कि दो दिन पूर्व 100 रुपये के चेंज करने को लेकर विवाद हुआ था. उसी कारण उनकी हत्या हुई है. फिलहाल पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है.
Last Updated : Jul 23, 2020, 8:26 PM IST