पटना:बिहार दारोगा (Bihar Daroga Result) के 2446 पदों के लिए गुरुवार को फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया था. इस परीक्षा में पटना के भिखना पहाड़ी स्थित संस्थान के 100 से अधिक छात्र सफल हुए हैं. ऐसे में सफल अभ्यर्थियों ने संस्थान में आकर शिक्षक के साथ सफलता का जश्न मनाया और संस्थान में पढ़ रहे अन्य छात्रों को वर्चुअल माध्यम (Virtual Medium) से मेहनत करने की प्रेरणा भी दी.
ये भी पढ़ें:सासाराम में ट्रक ने झारखंड के 10 मजदूरों को कुचला, चार की मौत, मृतकों में 2 बच्चे भी शामिल
"प्रीलिम्स, मेंस और फिजिकल के बाद मेरे संस्थान के कुल 113 छात्र सफल हुए हैं. यह मेरे लिए काफी गर्व का विषय है. जो छात्र सफल हुए हैं, उसके पीछे उनकी कड़ी मेहनत और लगन है. लॉकडाउन होने की वजह से काफी संख्या में सफल छात्र अपने घर पर हैं. लेकिन कुछ छात्र जो अभी पटना में हैं, वह मिलने पहुंचे हैं. मुझे काफी खुशी हो रही है कि अभ्यर्थी सफलता का जश्न मेरे साथ मना रहे हैं. जो छात्र यहां पटना में अभी नहीं हैं, उन लोगों ने भी फोन करके बातें की है. मैंने सफलता के लिए सभी को बधाई दी है"- रोशन आनंद, शिक्षक
तीन चरण में होती है परीक्षा
शिक्षक रोशन आनंद ने बताया कि बिहार दारोगा की परीक्षा तीन चरण में होती है. पहला है प्रीलिम्स, दूसरा मेंस और अंत में फिजिकल. जो छात्र दारोगा के लिए तैयारी कर रहे हैं, उन्हें प्रीलिम्स के लिए उन विषयों पर विशेष ध्यान देना चाहिए जिसके प्रश्न ज्यादा पूछे जाते हैं. जैसे कि इतिहास, भूगोल, राजव्यवस्था, बायोलॉजी और करंट अफेयर्स.
सभी आयामों पर देना होगा ध्यान
जब प्रीलिम्स क्वालीफाई कर जाते हैं और मेंस की बारी आती है तो, उस समय इतिहास, भूगोल, राजव्यवस्था, बायोलॉजी के अलावे मैथ्स और रिजनिंग पर भी विशेष फोकस करना चाहिए. जब मेंस भी क्वालीफाई कर जाते हैं, तो फिजिकल के लिए सभी आयामों पर ध्यान देना होगा.
ये भी पढ़ें:Darbhanga Blast: जांच में ATS की टीम शामिल, बिहार से हैदराबाद तक छापेमारी
लॉन्ग जंप, हाई जंप, रनिंग, शॉट पुट जितने भी फिजिकल के आयाम हैं, सभी पर अभ्यर्थियों को मेहनत करना चाहिए क्योंकि अभी का जो फाइनल रिजल्ट आया है, उसमें यह देखने को मिल रहा है कि फिजिकल के सभी आयामों में छात्र डिसक्वालीफाई हुए हैं.
छात्रों ने की कड़ी मेहनत
संस्थान से पढ़ाई कर दारोगा के फाइनल रिजल्ट में क्वालीफाई करने के बाद भागलपुर के रहने वाले अंकित आलोक ने बताया कि दारोगा में क्वालीफाई करने के बाद काफी खुशी हो रही है. क्योंकि इसके लिए उन्होंने काफी कड़ी मेहनत की है.
"सभी मेहनत करते हैं. लेकिन सही दिशा में मेहनत करने पर ही सफलता मिलती है. जो छात्र-छात्राएं अगर किसी कंपटीशन एग्जाम का फॉर्म भरे हैं तो, उस एग्जाम के सिलेबस को फॉलो करें और सिलेबस से एक्स्ट्रा अधिक कुछ करने की जरूरत नहीं है. एग्जाम क्वालीफाई करने के लिए छात्रों को यह पता होना चाहिए कि उन्हें फोकस कहां करना है और इसके लिए एक मार्गदर्शन की जरूरत होती है. सही मार्गदर्शन मिलता है तो काफी लाभ होता है"- अंकित, सफल अभ्यर्थी