बिहार

bihar

ETV Bharat / state

PU छात्र संगठनों ने कुलपति कार्यालय का किया घेराव, छात्रावास अधीक्षक को हटाने की मांग पर अड़े - patna news

2 दिन पहले छात्रावास में 4 छात्रों को बिना किसी सूचना के आधार पर उनका छात्रावास आवंटन रद्द कर दिया गया. इस कार्रवाई के कारण छात्रों में गुस्सा है उनकी मांग है कि जल्द से जल्द कुलपति अधीक्षक को हटाया जाए.

पटना विश्वविद्यालय ने किया प्रदर्शन

By

Published : Aug 22, 2019, 5:39 PM IST

पटना: पीयू के छात्रों ने कुलपति के कार्यालय पर एकजुट होकर प्रदर्शन किया. यह प्रदर्शन छात्रावास आंवटन को लेकर किया गया. छात्रों का आरोप है कि विवि के छात्रावास अधीक्षक ने घोटाला किया है उन्हें जल्द से जल्द हटाया जाए.

विवि छात्र संगठन प्रदर्शन करते हुए

कुलपति कार्यालय का किया घेराव

पटना विश्वविद्यालय में छात्रावास आवंटन को लेकर छात्रों ने कुलपति कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया. ताजा मामला राजधानी के नदवी छात्रावास का है, जहां कमरा आवंटन को लेकर छात्रावास के अधीक्षक पर भेदभाव का आरोप है. इस कारण सभी छात्र संगठन एकजुट होकर आंदोलन कर रहें हैं. इस आंदोलन में ईएसएफ, एनएसआईयू और जाप के छात्रों ने संयुक्त रूप से विरोध प्रदर्शन किया.

पीयू के छात्रों ने किया छात्रावास आंवटन को लेकर प्रदर्शन

छात्रावास अधीक्षक को हटाने की मांग

बताया गया है कि 2 दिन पहले छात्रावास में 4 छात्रों को बिना किसी सूचना के आधार पर उनका छात्रावास आवंटन रद्द कर दिया गया. इस कर्रवाई के कारण छात्रों में गुस्सा है उनकी मांग है कि जल्द से जल्द अधीक्षक को हटाया जाए. वहीं एक छात्र को सिंगल रुम की जगह 4 बेड वाला रुम देने पर भी अधीक्षक पर कार्रवाई की जाए. छात्रों ने विवि प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही इस पर कार्रवाई नहीं की गई तो छात्रों का ये आंदोलन और भी उग्र हो जाएगा और विवि प्रशासन को सब झेलना होगा.

कुलपति कार्यालय को घेरकर प्रदर्शन करते छात्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details