पटना:पटना के कॉलेज घाट से लेकर कदम घाट तक शनिवार और रविवार की सुबह 6:30 बजे से लेकर 7:45 बजे तक गंगा किनारे पहुंचे हजारों छात्र ओपन कंपटीशन की तैयारी में जुटे हुए नजर आते हैं. यह नजारा पिछले कुछ हफ्तों से पटना के कदम घाट (Kadam ghat Patna) और पटना कॉलेज घाट (Patna College Ghat) पर आम हो चला है. बिहार के 38 जिलों से अपनी किस्मत को तराशने पटना आए छात्र रेलवे ग्रुप डी (RRB Group D Exam 2022) एनटीपीसी (Railway NTPC Exam ) और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी इस घाट पर शनिवार और रविवार की सुबह शिक्षकों के मार्ग दर्शन में किया करते हैं.
पढ़ें- Harsh Goenka ने शेयर की गंगा घाट पर पढ़ रहे छात्रों की फोटो, कहा- 'ये आशा और सपनों की तस्वीर है'
गंगा घाट पर कंपटीशन की तैयारी : दरअसल पिछले दो-तीन हफ्तों से पटना के कदम घाट और पटना कॉलेज घाट के सामने वाली सीढ़ियों पर सुबह से ही कंपटीशन की तैयारी करने वाले छात्रों का जुटान शुरू हो जाता है. इस घाट पर शनिवार और रविवार की सुबह पहुंचे हजारों छात्र दूरदराज से भी गंगा घाट पर पहुंचकर शिक्षक एसके झा सर के नेतृत्व में ओपन कंपटीशन की तैयारी करते हैं और वह भी बिल्कुल मुफ्त. गंगा घाट की सीढ़ियों पर बैठे यह छात्र आपस में ग्रुप डिस्कशन करते हैं. यहां ना शोर-शराबा है और ना ही हो हल्ला. अपनी ही शिक्षा की दुनिया में मग्न इन छात्रों के बीच सुबह-सुबह ज्ञान का प्रसार होता देखा जा सकता है.
छात्रों की संख्या सैकड़ों में नहीं हजारों में:कहा जाता है कि गंगा किनारे से ज्यादा सुकून कहीं नहीं मिलता और पटना के कदम घाट और पटना कॉलेज घाट की अगर हम बात करें तो हर शनिवार और रविवार की सुबह 6:30 बजे से लेकर 7:45 तक यहां हजारों छात्र ओपन कंपटीशन की तैयारी करने पटना के विभिन्न इलाकों से चलकर पहुंचते हैं. वहीं दूसरी ओर महाराष्ट्र और बिहार के अन्य जिलों से चलकर भी छात्र यहां ओपन कंपटीशन की तैयारी करने पहुंच रहे हैं.
छात्र ने कहा- 'एमपी से पटना आए हैं':मध्य प्रदेश के कटनी जिला से कुछ दिनों पहले यूट्यूब के माध्यम से इस ओपन कंपटीशन की तैयारी की वीडियो को देख पटना पहुंचे मुकेश तिवारी कहते हैं कि उनका मन शुरू से पढ़ाई की ओर लगा रहता था. लेकिन उनका परिवार चाहता था कि वह कोई काम करें. इसी कड़ी में उन्होंने कुछ दिन पहले पटना के गंगा घाट पर चल रहे इस ओपन कंपटीशन का वीडियो यूट्यूब के जरिए देखा और उसके बाद वह सीधे भागकर पटना चले आए.
"पहले मैं पटना आया. मेरे आने के बाद मेरा दोस्त अभिषेक चतुर्वेदी भी इस ओपन कंपटीशन की तैयारी करने मध्य प्रदेश से मेरे पीछे-पीछे राजधानी पटना पहुंच गया. हम सभी यहां किराए के कमरे में रहते हैं. हर शनिवार और रविवार का इंतजार करते हैं."- मुकेश तिवारी, छात्र
निशुल्क है पढ़ाई:वहीं दूसरी ओर बिहार के औरंगाबाद जिले से ओपन कंपटीशन की जानकारी मिलते ही पटना पहुंचा छात्र बबलू कहता है कि आज वह किराए का रूम लेकर ओपन कंपटीशन की तैयारी कर रहा है और अगर किसी कारणवश वह अपने घर औरंगाबाद चला जाता है तो खास करके शनिवार को अपने ओपन कंपटीशन की तैयारी करने को लेकर वह भागा पटना पहुंच जाता है.
शिक्षक एसके झा सर की मुहिम:पटना के गंगा घाट पर रेलवे ग्रुप डी एनटीपीसी और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में हर शनिवार और रविवार की सुबह जुटने वाले छात्र बताते हैं की पटना के जाने माने शिक्षक एसके झा सर के द्वारा इस ओपन कंपटीशन मुहिम की शुरुआत की गई है. जिसका लाभ उन्हें मिल रहा है. पटना के गंगा घाट पर छात्रों को ओपन कंपटीशन की तैयारी करवा रहे शिक्षक एसके झा सर कहते हैं कि करीब 2 महीनों से यह मुहिम वह चला रहे हैं.