बिहार

bihar

ETV Bharat / state

PU: पटना लॉ कॉलेज के छात्रों ने उठाया स्वच्छता का बीड़ा, गांव-गांव जाकर कर रहे जागरूक

पूरे कार्यक्रम में 15 छात्र-छात्राओं की टीम बनाई गई है, जो टोली बनाकर विभिन्न गांवों का दौरा कर रहे हैं.

By

Published : Jul 25, 2019, 5:42 PM IST

छात्रों ने की साफ-सफाई

पटना: पटना लॉ कॉलेज के छात्र-छात्रा ने इन दिनों स्वच्छता मिशन कार्यक्रम चला रहे हैं. वह पटना के आसपास स्थित विभिन्न गांवों में जाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं. छात्र गांव के स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों और घरों में जाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति सर्तक कर रहे हैं.

टीम मेंबर का बयान

छात्र गांववालों को साफ-सफाई रखने के तरीके बता रहे हैं. इनके स्वच्छता मिशन कार्यक्रम के तहत नुक्कड़ नाटक, चित्र प्रदर्शन और विविध जागरूकता अभियान चलाकर लोगों में संदेश पहुंचाया जा रहा है. छात्रों ने बताया कि गांव में जाकर वह ग्रामीणों को स्वस्थ रहने और बीमारी से बचने के उपाय बता रहे हैं. ताकि स्वस्थ समाज बन सके.

छात्रों ने की साफ-सफाई

5 गांवों का कर चुके हैं दौरा
इस अभियान के तहत छात्र गांववालों को प्लास्टिक से होने वाले नुकसानों के बारे में भी जागरूक कर रहे हैं. इस पूरे कार्यक्रम में 15 छात्र-छात्राओं की टीम बनाई गई है, जो टोली बनाकर विभिन्न गांवों का दौरा कर रहे हैं. अब तक 5 गांव का दौरा हो चुका है. टीम के लीडर विश्वजीत कुमार ने बताया कि यह युवा खेल मंत्रालय द्वारा संचालित एनएसएस पटना लॉ कॉलेज इकाई द्वारा कार्यक्रम चलाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details