पटना: राजधानी के कदमकुआं थाना क्षेत्र के तिब्बी कॉलेज में गुरुवार को छात्र-छात्राओं ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान उन्होंने कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी भी की. दरअसल, छात्र-छात्राओं ने कॉलेज में हॉस्टल की सुविधा नहीं होने के कारण धरना दिया.
पटना: हॉस्टल की सुविधा नहीं होने पर छात्र-छात्राओं का फूटा गुस्सा, प्राचार्य को बनाया बंधक - पटना न्यूज
छात्राओं ने यह भी बताया कि कॉलेज में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है. आक्रोशित छात्राओं ने कॉलेज का बिजली और पानी के कनेक्शन भी काट दिया था.
प्रदर्शन के दौरान स्टूडेंट्स ने कॉलेज के दोनों मेन गेट को जाम कर दिया. साथ ही कॉलेज प्राचार्य को भी बंधक बना लिया. धीरे-धीरे मामला तूल पकड़ता देख पुलिस को सूचना दी गई. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत कराया गया.
हिरासत में लिए गए 5 छात्र
छात्राओं ने यह भी बताया कि कॉलेज में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है. आक्रोशित छात्राओं ने कॉलेज का बिजली और पानी के कनेक्शन भी काट दिया था. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर प्राचार्य को रिहा कराया था. साथ ही मौके पर पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट एमएस खान ने बताया कि छात्राओं की ओर से उग्र प्रदर्शन किए जाने की सूचना उन्हें मिली थी. इस मामले में पांच युवकों को फिलहाल हिरासत में लिया गया है. अभी भी कार्रवाई जारी है.