पटनाःविश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस को लेकर राजधानी पटना के विभिन्न शैक्षिक संस्थानों में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. पटना विश्वविद्यालय और मगध महिला कॉलेज में छात्राओं ने पोस्टर के जरिए आत्महत्या की रोकथाम के लिए संदेश दिया. पोस्टर में सुसाइड के कारण, रोकथाम और उसके प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया.
पोस्टर देखती प्रिंसिपल डॉ शशि सिंह व अन्य सभी को मिलकर करना होगा काम
गौरतलब है कि दस सितंबर को विश्व सुसाइड रोकथाम दिवस मनाया जाता है. इसकी थीम है वर्किंग टुगेदर टू प्रिवेंट सुसाइड. यानी आत्महत्या रोकने के लिए सभों को मिलकर काम करने की जरूरत है, वरना लगातार बढ़ते आंकड़ों को हम देखते ही रह जाएंगे. यह काम एक आदमी या सरकार नहीं कर सकती, सभी को मिलकर काम करना होगा, जब हम मानसिक स्वास्थ्य के बारे में बात करना शुरू कर देंगे तो समस्याएं काफी कम हो जाएंगी. घर में स्वस्थ माहौल होना चाहिए. मानसिक रूप से परेशान लोगों की समस्याएं दूर होनी चाहिए.
मगध महिला में छात्राओं के साथ प्रिंसिपल बच्चों को स्कूल लेवल पर दी जाए ट्रेनिंग
इस मौके पर मगध महिला कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ शशि सिंह का कहना था कि सरकारी स्कूलों में मेंटल हेल्थ लिटरेसी कार्यक्रम होते रहना चाहिए, शिक्षक प्रशिक्षित हो और मॉडल्स प्रभावी होकर 16 साल से कम उम्र के बच्चों को तनाव के प्रति जागरूक करना चाहिए, बच्चों को स्कूल लेवल पर ही ट्रेनिंग मिलनी चाहिए ताकि वह विपरीत परिस्थितियों में सामना कर सकें. बच्चों को सशक्त बनाना होगा, हमें बच्चों को सिखाना होगा कि अगर वे परेशान हैं तो, अपनी जिंदगी ही नहीं दे देना है, कभी-कभी बच्चों पर प्रेशर बहुत होता है, उन्हें कभी अकेला नहीं छोड़े, बल्कि परिवार के लोग खुशनुमा माहौल बनाएं.
मगध महिला में छात्राएं और पोस्टर को देखती प्रिंसिपल डॉ शशि सिंह व अन्य हर 40 सेकेंड में होती है आत्महत्या
बता दें कि हर 40 सेकेंड में एक व्यक्ति आत्महत्या कर रहा है, हर मृत्यु परिवार और दोस्तों के लिए एक ट्रेजडी होती है, आत्महत्या रोकी जा सकती है, राष्ट्रीय स्वास्थ्य और शिक्षा कार्यक्रमों में आत्महत्या रोकथाम व नीतियों पर कई कार्यक्रम हो रहे हैं. उम्र आधारित आत्महत्या की दरों पर नजर डालें तो साल 2016 में दुनिया भर में प्रति एक लाख में 10.5 लोगों ने खुदकुशी कर ली थी, हालांकि विभिन्न देशों के बीच दरों का अंतर 5 व्यक्तियों से 30 व्यक्ति प्रति एक लाख तक है.