बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Matric Exam 2023: इसबार गणित के प्रश्न आसान होने से छात्रों में खुशी, कहा-'अच्छे नंबर आएंगे' - बिहार विद्यालय परीक्षा समिति

बिहार में मैट्रिक की परीक्षा हो रही है. पहले दिन दोनों पालियों में परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई. छात्रों ने कहा कि इस बार गणित के प्रश्न आसान थे. इसबार अच्छे नंबर आएंगे. अन्य विषयों की तैयारी भी अच्छी है. ऑब्जेक्टिव प्रश्न आसान रहे. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 14, 2023, 3:50 PM IST

Updated : Feb 14, 2023, 3:58 PM IST

परीक्षा देकर बाहर निकले छात्रों की प्रतिक्रिया.

पटनाः बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित होने वाली मैट्रिक वार्षिक परीक्षा (Matric Exam In Patna) मंगलवार से शुरू हो गई है. पहले दिन गणित विषय की परीक्षा हुई. परीक्षा दोनों पालियों में आयोजित की जा रही है. पहली पाली में परीक्षा देकर निकलने के बाद परीक्षार्थियों ने कहा कि इस बार प्रश्न काफी आसान रहे, इससे अच्छे अंक आ जाएंगे. परीक्षार्थियों ने कहा कि मैट्रिक परीक्षा को लेकर उन लोगों की तैयारी अच्छी है और परीक्षा में उन्हें अच्छे अंक आएंगे.

यह भी पढ़ेंःMATRIC EXAM 2023: आज से 1500 केंद्रों पर मैट्रिक की परीक्षा, बिहार बोर्ड के हर निर्देश से रहें अपडेट

गणित के प्रश्न आसानः पटना के मिलर हाईस्कूल से परीक्षा देकर बाहर निकलते हुए परीक्षार्थी रौशन कुमार ने कहा कि परीक्षा उनकी बहुत अच्छी गई है. परीक्षा के दौरान समय की कोई कमी नहीं हुई. उन्हें प्रश्नपत्र कठिन नहीं लगा. गणित में उसे 85 अंक से अधिक आ रहे हैं और जो भी सवाल उन्होंने बनाए हैं उस पर वह कॉन्फिडेंट हैं.

अच्छे नंबर आएंगेःपरीक्षार्थी रोहित कुमार ने कहा, ''परीक्षा बहुत अच्छी गई है. गणित में उन्हें इस बार 80 अंक से अधिक आ रहे हैं. परीक्षा के दौरान समय की कोई कमी नहीं हुई. वे समय से पहले ही सभी प्रश्नों के हल करके तैयार बैठे हुए थे. गणित के अलावा शेष विषयों के लिए भी उनकी तैयारी अच्छी है, गणित में किसी टॉपिक से किसी प्रश्न ने उन्हें परेशान नहीं किया.''

ऑब्जेक्टिव प्रश्न आसानःछात्र दिव्यांशु कुमार ने कहा, ''ऑब्जेक्टिव के प्रश्न बहुत आसान थे, लेकिन थ्योरी वाले प्रश्नों में समय उन्हें अधिक लगा. उन्हें थोड़ी समय की कमी हो गई और उन्हें लगता है कि कुछ समय और मिलने चाहिए थे. फिर भी उनकी परीक्षा अच्छी गई है. उन्हें 70 अंक से अधिक आ रहे हैं. मैट्रिक परीक्षा में बाकी विषयों के लिए भी तैयारी उनकी अच्छी है.''

परीक्षा की तैयारी अच्छीः छात्र रवि कुमार ने कहा कि उनकी परीक्षा अच्छी गई है. गणित में उन्हें 85 अंक से अधिक आएंगे. शेष विषयों के लिए भी उनकी तैयारी अच्छी है. इस बार मैट्रिक परीक्षा में उन्हें 400 से अधिक अंक आएंगे. परीक्षा को लेकर उन्होंने खूब तैयारी की है. पहले दिन की परीक्षा देने के बाद आत्मविश्वास बढ़ गया है. परीक्षा के दौरान उन्हें समय की कोई कमी नहीं हुई और सभी प्रश्न आसान लगे.

दूसरे दिन बुधवार को विज्ञान की परीक्षाः मंगलवार को पहले दिन गणित की परीक्षा हुई. 100 अंकों की परीक्षा दोनों पालियों में चल रही है, दूसरे दिन 80 अंकों के विज्ञान विषय की परीक्षा आयोजित की गई है. विज्ञान विषय की परीक्षा भी दोनों पालियों में है. मैट्रिक परीक्षा में इस बार 16.37 लाख परीक्षार्थी पूरे प्रदेश भर में सम्मिलित हो रहे हैं. छात्रों की तुलना में छात्राओं की संख्या अधिक है. मैट्रिक परीक्षा को लेकर कि पूरे प्रदेश में 1500 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 16 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं.

Last Updated : Feb 14, 2023, 3:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details