बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: आक्रोशित छात्राओं ने प्रिंसिपल चैम्बर में जमकर किया हंगामा, ये है वजह - patliputra university

पाटलीपुत्रा विश्विद्यालय ने जगह की कमी की वजह से पीजी विभाग को जेडी वीमेंस कॉलेज में संचालित करने का निर्णय लिया था. कॉलेज की छात्राएं लगातार इसका विरोध कर रही हैं.

आक्रोशित छात्राओं ने प्रिंसिपल चैम्बर में जमकर किया हंगामा

By

Published : Oct 21, 2019, 6:10 PM IST

पटना: राजधानी के जेडी वीमेंस कॉलेज की छात्राएं कॉलेज में लड़कों के पीजी की पढ़ाई कराए जाने का विरोध किया. सोमवार को आक्रोशित छात्राओं ने अपनी मांग को लेकर प्रिंसिपल चैम्बर में जमकर हंगामा किया.

क्या है पूरा मामला
इस बारे में प्रिंसिपल श्यामा राय ने बताया कि पाटलीपुत्रा विश्वविद्यालय के पास पीजी विभाग को संचालित करने के लिए जगह नहीं थी. इसीलिए इसे यहां चलाने का निर्णय लिया गया. पीजी की क्लास सुबह 8 से 11 बजे तक होती है और लड़कियों की क्लास 12 बजे से होने वाली थी. लड़कों की एंट्री भी अलग गेट से होती है. उन्होंने कहा कि छात्राओं के विरोध के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन को इसकी सूचना दे दी गई है.

आक्रोशित छात्राओं ने प्रिंसिपल चैम्बर में जमकर किया हंगामा

विश्वविद्यालय ने साधी चुप्पी
छात्राओं ने बताया कि उनकी मांग को कोई नहीं सुन रहा है. जिसकी वजह से उनलोगों को सड़क पर उतरना पड़ा. छात्राओं की दलील है कि लड़कों के क्लास के सामने गर्ल्स हॉस्टल है जिससे काफी समस्या होगी. प्रिंसिपल के आश्वासन के बाद छात्राओं ने प्रदर्शन खत्म कर दिया. इस मामले पर विश्वविद्यालय ने चुप्पी साध रखी है.

जेडी वीमेंस कॉलेज प्रिंसिपल श्यामा राय

ABOUT THE AUTHOR

...view details