पटना: बिहार की राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी के नादौल स्थित अवधेश प्रसाद महाविद्यालय में बीए पार्ट वन के छात्र-छात्राओं ने जमकर बवाल मचाया है. दरअसल, बीए पार्ट वन की प्रैक्टिकल की परीक्षा चल रही है. यहां ₹600 की जगह ₹1600 की मांग की जा रही है. इसी को लेकर मसौढी के अवधेश प्रसाद महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं ने जमकर हो हंगामा किया. छात्र-छात्राओं ने आरोप लगाया है कि बीए पार्ट वन के प्रैक्टिकल की परीक्षा में सरकार की ओर से निर्धारित ₹600 की बजाय ₹1600 लिया जा रहा है.
छात्राओं के साथ किया गया दुर्व्यवहार : वहीं छात्र-छात्राओं ने मारपीट का भी आरोप लगाया है. साथ ही छात्राओं के साथ बदसलूकी की बात भी सामने आ रही है. छात्राओं ने कहा हमसबों के साथ बहुत बुरा बर्ताव हुआ. हमलोगों को बुरी तरह से धकेल दिया गया. हमलोगों का गर्दन पकड़-पकड़ कर धकेल दिया गया. छात्राओं ने कहा कि हमलोगों के साथ दुर्व्यवहार भी किया गया. ऐसे शिक्षकों पर कार्रवाई होनी चाहिए. वहीं छात्राओं ने केके पाठक से गुहार लगाई है कि अवधेश प्रसाद महाविद्यालय में पठन-पाठन में अनियमितता है .उसकी जांच होनी चाहिए.