बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: जगन्नाथन उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्रों का आरोप- 'बच्चों के साथ 2 मापदंड अपनाते हैं प्रिंसिपल' - छात्रों ने प्रधानाचार्य पर लगाया आरोप

जगन्नाथन उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्रों ने प्रधानाचार्य पर दोहरी नीति अपनाने का आरोप लगाया है. छात्रों का कहना है कि प्रिंसिपल वैसे छात्रों को मैट्रिक के प्रैक्टिकल एक्जाम में ज्यादा नंबर दिए हैं जो उनकी कोचिंग में पढ़ाई करते हैं.

Principal
Principal

By

Published : Jun 20, 2020, 12:58 PM IST

पटना(बाढ़): जिले के बाढ़ के जगन्नाथन उच्च माध्यमिक विद्यालय से एक मामला सामने आया है. जहां मैट्रिक परीक्षा में कम नम्बरों से पास कुछ छात्रों ने स्कूल के प्रभारी प्रधानाचार्य शिक्षक राहुल कुमार पर बेहद गंभीर आरोप लगाया है. छात्रों ने शिक्षक पर दोहरी नीति अपनाने का आरोप लगाया है.

बच्चों ने लगाया प्रधानाध्यापक पर आरोप
छात्रों का कहना है कि प्रभारी प्रधानाध्यापक राहुल कुमार वैसे छात्रों को मैट्रिक के प्रैक्टिकल परीक्षा में 20 में 20 नम्बर देते हैं, जो न तो रेगुलर स्कूल आते हैं और न उनका 75% उपस्थिति पूरी हुई है. वो सिर्फ और सिर्फ राहुल सर के कोचिंग में पढ़ाई करते हैं और जो छात्र उनके कोचिंग में पढ़ाई नहीं करते हैं, उनको 20 नम्बर के प्रैक्टिकल परीक्षा में मात्र 8 से 10 नम्बर देते हैं.

देखें पूरी रिपोर्ट

शिक्षक ने छात्रों के आरोप को नकारा
वहीं, विद्यालय के प्रभारी शिक्षक राहुल कुमार ने छात्रों के आरोप को नकारते हुए कहा कि ऐसा आरोप सही नहीं है. मानवीय भूल की वजह से कॉपी चेक करते और भरते समय कुछ गलतियां हुई है. जिसके कारण कुछ बच्चे का प्रैक्टिकल परीक्षा में कम नंबर आया है. वहीं, राहुल कुमार ने कहा कि ऐसा बच्चों से ही सुनने को मिला है. छात्रों की ऐसी शिकायत को ध्यान में रखते हुए भविष्य में ऐसी गलती नहीं दोहराने की कोशिश रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details