पटनाःराजधानी से एक बड़ी खबर सामने आई है. जहां अपने हॉस्टल से सामान लेने निकली छात्रा गोलीबारी की शिकार हो गई है. दरअसल यह पूरी घटना कदम कुआं थाना क्षेत्र के नया टोला की है. मॉडर्न गर्ल्स हॉस्टल में रहने वाली झारखंड गोड्डा की तराना कुछ कुछ सामान खरीदने नजदीक के दुकान निकली थी. वहीं, दुकान के पास दो गुटों में आपसी झड़प हो रही थी. जिसकी शिकार छात्रा हो गई.
पटना में दिनदहाड़े दो गुटों में फायरिंग, छात्रा को लगी गोली - दो गुटों में चली गोली की शिकार हुई छात्रा
कदम कुआं थाना क्षेत्र के नया टोला के पास दो गुटों में आपसी झगड़े हो रहे थे और इसी बीच एक गुट ने फायरिंग कर दी. जिसकी शिकार मॉडर्न गर्ल्स हॉस्टल में रहने वाली झारखंड गोड्डा की तराना हो गई. जिसका इलाज पटना के पीएमसीएच में चल रहा है.
गोलीबारी की शिकार हुई छात्रा
बताया जाता है कि इलाके में दो गुट आपस में झगड़ रहे थे और इसी दौरान एक गुट ने फायरिंग कर दिया. इसी दौरान गोली की शिकार तराना हो गई. वहीं, मौके पर मौजूद किराना दुकानदार राजेश ने आनन-फानन में घायल छात्रा को पटना पीएमसीएच भर्ती कराया. साथ ही इस घटना की पूरी जानकारी कदम कुआं थाने को दी.
जांच में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी मिलते हैं स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले के अनुसंधान में जुट गई. वहीं, पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल इस घटना में शामिल असामाजिक तत्वों की खोजबीन में जुट गई है. फिलहाल घायल छात्रा का इलाज पटना के पीएमसीएच में जारी है.