पटनाः पॉलिटेक्निक कॉलेज के एक छात्र ने खुद के अपहरण का ड्रामा रचकर और पिता से 10 लाख की फिरौती मांगकर पुलिस-प्रशासन के होश उड़ा दिए. देर रात तक पुलिस छात्र को तलाशती रही. एसएसपी से लेकर कई थानों की पुलिस और बड़े अधिकारी परेशान रहे. अंत में उसे देर रात दीघा-पोल्सन रोड से बरामद किया गया. बताया जा रहा है कि वह पिता से रुपये ऐंठने के लिए अपहरण का नाटक रचा था.
10 लाख रुपये फिरौती की मांग
आरोपी का नाम सुमित झा बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, उसने अपने पिता संतोष झा से वाट्सएप के जरिए 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी. पुलिस मामले की गंभीरता देखते हुए छानबीन में जुटी और इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाली. पुलिस ने सीसीटीवी की पड़ताल की तो छात्र घर से पैदल जाते दिखा था.