पटना:आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ( Lalu Yadav ) के बड़े लाल तेज प्रताप यादव ( Tej Pratap yadav ) का विवादों से साथ नहीं छूट रहा. छात्र राजद से दूरी बनाकर छात्र जनशक्ति परिषद ( Student Janshakti Parishad ) बनाने वाले तेज प्रताप यादव को 'हाथ में लालटेन' वाली फोटो के इस्तेमाल की भी इजाजत नहीं मिली. लिहाजा अब 2 अक्टूबर को छात्र जनशक्ति परिषद फैसला करेगा कि इसका लोगो क्या होगा और आगे की रूपरेखा क्या होगी.
दरअसल, पिछले दिनों तेज प्रताप यादव ने छात्र जन शक्ति परिषद का गठन किया और इसके संगठन प्रभारी के रूप में डॉ सुमंत राव को जिम्मेदारी दी. वहीं प्रदेश अध्यक्ष प्रशांत यादव को बनाया गया. सूत्रों के मुताबिक संगठन की घोषणा और इसके प्रतीक चिन्ह के रूप में हाथ में लालटेन की तस्वीर को लेकर राजद ने सवाल खड़े किए, जिसके बाद आखिरकार छात्र जनशक्ति परिषद ने हाथ में लालटेन वाली फोटो को हटा लिया है.
ये भी पढ़ें- छात्र जनशक्ति परिषद के आगाज से पहले तेजप्रताप ने किया JP को याद
छात्र जनशक्ति परिषद राष्ट्रीय जनता दल के नाम का इस्तेमाल भी नहीं करेगा. इस बात की पुष्टि छात्र जनशक्ति परिषद के संगठन प्रभारी और राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ सुमंत राव ने ईटीवी भारत से की है.
डॉक्टर सुमंत राव ने बताया कि हम किसी विवाद में नहीं पड़ना चाहते क्योंकि हमने छात्र जनशक्ति परिषद बनाई है यह कोई राजनीतिक दल नहीं है और इसका काम चुनाव लड़ना भी नहीं है. लेकिन इतना तय है कि हम राजद को मजबूत करने के लिए काम कर रहे हैं.