पटना:केंद्रीय मंत्रिमंडल(Central Cabinet) का विस्तार होना है. सहयोगी दलों के नेताओं को मंत्रिमंडल में शामिल करना है. वहीं दूसरी तरफ भाजपा कोटे से भी नेता मंत्रिमंडल में शामिल किए जा सकते हैं. बिहार के दो दिग्गज नेता मंत्रिमंडल में जगह पाने के लिए संघर्षरत हैं.
ये भी पढ़ें:कैबिनेट बर्थ की चाहत में तेज हुई सियासत, नीतीश की मुखालफत के कारण क्या पूरी होगी चिराग की हसरत?
नए चेहरे को मिल सकती है शामिल
केंद्रीय मंत्रिमंडल का विस्तार होना है. मंत्रिमंडल में जेडीयू को भी जगह मिल सकती है. बिहार भाजपा से भी नेताओं को जगह मिल सकती है. कुछ पुराने चेहरे ड्रॉप हो सकते हैं. तो कुछ नए चेहरे को शामिल किया जा सकता है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (Sanjay Jaiswal) और पूर्व उप मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी (Rajya Sabha MP Sushil Modi) एक ही समुदाय से आते हैं.
सुशील मोदी के पास प्रशासनिक अनुभव
दोनों में किसी एक को मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने की चर्चा है. दोनों नेता जोर आजमाइश कर रहे हैं. पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के पास प्रशासनिक अनुभव है. लंबे समय तक उपमुख्यमंत्री के रूप में सुशील मोदी ने काम किया है. इसके अलावा वित्तीय मामलों के जानकार भी माने जाते हैं. जीएसटी काउंसिल में भी सुशील मोदी पद पर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:पटनाः केंद्रीय मंत्रिमंडल में जदयू की दावेदारी पर आरसीपी सिंह ने कहा कि हम एनडीए के साथ हैं
सुशील मोदी के करीबी रिश्ते
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के साथ सुशील मोदी के करीबी रिश्ते हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सुशील मोदी को केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह दिलाना चाहेंगे. अगर सुशील मोदी को मंत्री बनाया जाता है तो वैसी स्थिति में नीतीश कुमार के लिए भी केंद्र के साथ सामंजस्य बिठाना आसान हो जाएगा. सुशील मोदी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की राजनीति से निकल कर आए हैं.
मार्च में खत्म हो रहा है कार्यकाल
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में नंबर दो दत्तात्रेय हसोले के साथ सुशील मोदी के करीबी रिश्ते हैं. उनका समर्थन भी सुशील मोदी को मिल सकता है. दूसरी तरफ प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल का कार्यकाल अगले साल मार्च महीने में खत्म हो रहा है और नए अध्यक्ष की ताजपोशी भी हो सकती है. संजय जायसवाल भी चाहते हैं कि कार्यकाल पूरा होने से पहले उन्हें मंत्रिमंडल में शामिल कर लिया जाए.
ये भी पढ़ें:अहम है CM का दिल्ली दौरा, नीतीश कर सकते हैं केंद्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार में पार्टी की दावेदारी
भूपेंद्र यादव का मिल सकता है समर्थन
लोकसभा और विधानसभा चुनाव में मिली जीत का क्रेडिट संजय जायसवाल को मिलना तय है और पुरस्कार स्वरूप उन्हें मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है. संजय जायसवाल, भूपेंद्र यादव और नित्यानंद राय एक ही खेमे के नेता माने जाते हैं.