बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: हड़ताली शिक्षकों ने BJP विधायक को सौंपा मांग पत्र, विधायक ने दिलाया भरोसा

पटना में हड़ताली शिक्षकों ने बीजेपी विधायक रणवीर सिंह यादव को मांग पत्र सौंपा. शिक्षकों ने कहा कि हम लोगों के ऊपर नियोजित शिक्षक का ठप्पा लगा हुआ है. इस कलंक को सरकार जल्द से जल्द हटाए.

By

Published : Mar 1, 2020, 6:42 PM IST

patna
BJP विधायक को सौंपा मांग पत्र

पटना: समान काम के बदले समान वेतन की मांग को लेकर हड़ताली शिक्षकों ने अपने आंदोलन को और तेज कर दिया है. इसी सिलसिले में रविवार को अपनी 7 सूत्री मांगों को लेकर बख्तियारपुर प्रखंड के शिक्षकों ने स्थानीय बीजेपी विधायक रणवीर सिंह यादव को अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा. जिसको लेकर विधायक रणवीर सिंह यादव ने आश्वासन दिया कि वह इस मांग पत्र को सरकार तक पहुंचाएंगे.

'नियोजित शिक्षक का लगा है ठप्पा'
हड़ताली शिक्षकों ने बताया कि हम लोग जितनी मेहनत करते हैं, उसके अनुकूल वेतन नहीं मिलने के कारण ही हम लोगों के ऊपर नियोजित शिक्षक का ठप्पा लगा हुआ है. इस कलंक को सरकार जल्द से जल्द हटाए नहीं, तो हम अपनी हड़ताल जारी रखेंगे.

देखें पूरी रिपोर्ट

17 फरवरी से शिक्षकों की हड़ताल जारी
बता दें कि राज्य भर में 17 फरवरी से शिक्षक हड़ताल पर हैं और सरकार के खिलाफ लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. शिक्षकों के हड़ताल पर चले जाने से राज्य के तमाम स्कूलों में पठन-पाठन का काम ठप हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details