बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चरमराई शहर की सफाई व्यवस्था, दूसरे दिन भी जारी सफाईकर्मियों की हड़ताल

हड़ताल पर गए सफाईकर्मियों का कहना है कि अगर सरकार हमारी बात नहीं मानती है तो हम अपना आंदोलन और भी तेज करेंगे.

patna
सफाईकर्मियों की हड़ताल

By

Published : Feb 4, 2020, 12:05 PM IST

पटनाःनगर निगम सफाईकर्मियों की हड़ताल मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी है. जिससे शहर की सफाई व्यवस्था चरमरा गई है. शहर में हर तरफ गंदगी फैलनी शुरू हो गई है. सड़क पर कूड़ा करकट भी दिखने लगा है.

शहर में फैली गंदगी

सरकार के खिलाफ नारेबाजी
नगर निगम के नूतन कार्यालय के पास सुबह से ही दैनिक सफाईकर्मी अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ हंगामा कर रहे हैं. नगर निगम के नूतन कार्यालय के गेट पर ताला जड़ दिया गया है और वहां पर गंदगी फैला दी गई है. सफाईकर्मी अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं.

मजदूरों को नियमित करने की मांग
सफाईकर्मियों की मांग है कि नगर विकास विभाग ने जो पत्र जारी किया है, उस पत्र को वह रद्द कर दे. सभी दैनिक मजदूरों को नियमित किया जाए. क्योंकि हर मजदूर अपनी शहर की सफाई व्यवस्था में लगभग 10 सालों से सेवा दे रहा है. लेकिन सरकार अब उन्हें निकालने का फैसला कर रही है. यह तुगलकी फरमान हम लोगों पर नहीं चलेगा.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'और तेज होगा आंदोलन'
हड़ताल पर गए सफाईकर्मियों का कहना है कि अगर सरकार हमारी बात नहीं मानती है तो हम अपना आंदोलन और भी तेज करेंगे. इसके लिए हमें गांधी मैदान भी भरना होगा तो हम गांधी मैदान में भी इकट्ठा होंगे. हमारा आंदोलन इसी तरह जारी रहेगा.

जानकारी देते सफाईकर्मी

'मेयर डिप्टी मेयर का है समर्थन'
बता दें कि नगर विकास विभाग के पत्र के बाद पटना नगर निगम के सभी सफाईकर्मी सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. सफाईकर्मियों की हड़ताल का पटना नगर निगम के वार्ड पार्षद मेयर डिप्टी मेयर का भी समर्थन प्राप्त है. अब देखने वाली बात है कि सरकार इन सफाई कर्मियों की बात को मानती है या फिर इन्हें हटा दिया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details