बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में लॉकडाउन का दिखने लगा असर, बेवजह घर से निकलने वालों से वसूला जा रहा जुर्माना - लॉकडाउन की ताजा खबर

बिहार में लॉकडाउन के पहले दिन पुलिस सख्त नजर आ रही है. पटना की सड़कें छावनी में तब्दील हो गई हैं. डीएम सुबह 11 बजे के बाद से सड़कों का मुआयना कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि 50 अतिरिक्त दंडाधिकारियों की तैनाती की गई है. जिले की सीमाओं को सील कर दिया गया है.

सड़कों पर मुआयना करते डीएम
सड़कों पर मुआयना करते डीएम

By

Published : May 5, 2021, 3:32 PM IST

पटना: बिहार में कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर सरकार ने बुधवार से 15 मई तक लॉकडाउन लगा दिया है. लॉकडाउन को लेकर पुलिस और प्रशासन भी सख्त नजर आ रही है. पैदल बेवजह घूमने वाले लोगों पर भी पुलिस सख्ती से पेश आ रही है.

यह भी पढ़ें- लॉकडाउन का पहला दिनः पटना में बिना काम के घर से निकलनेवालों की पुलिस डंडों से कर रही है खातिरदारी

50 जगहों पर चेकपोस्ट
पटना के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाने के लिए 50 स्थानों पर चेकपोस्ट बनाए गए हैं. उन्होंने कहा कि बगैर काम के निकलने वाले लोगों पर जुर्माना लगाया जा रहा है, जबकि जरूरी काम से निकलने वाले लोगों से आवश्यक कारण जाना जा रहा है.

देखें पूरी रिपोर्ट

'जिले की सीमाओं को सील कर दिया गया है. शहर में 50 अतिरिक्त दंडाधिकारियों की तैनाती की गई है. बेवजह घर से निकलने वाले लोगों पर जुर्माना लगाया जा रहा है.'-डॉ. चंद्रशेखर सिंह, जिलाधिकारी, पटना

सड़क पर मुआयना करते डीएम

यह भी पढ़ें- डॉक्टरों की बात को जरूर मानें पैरेंट्स- कोरोना की नई लहर बच्चों के लिए है खतरनाक

सड़कों पर पसरा सन्नाटा
इधर, लॉकडाउन के पहले दिन पटना शहर के विभिन्न स्थानों पर पुलिस बल दिखाई दे रहे हैं. लॉकडाउन के कारण सड़कें सूनी हैं. दुकानें बंद हैं. जिन्हें आवश्यक सामग्री लेनी थी, वे 11 बजे तक लेकर घरों में वापस लौट गए.

कोरोना संक्रमितों की संख्या में हुआ इजाफा
बता दें कि राज्य में कोरोना संक्रमितों की रफ्तार इन दिनों तेज हो गई है. राज्य में मंगलवार को 14,794 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है, जबकि पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 105 संक्रमितों की मौत हो गई है. सोमवार को राज्य में 11,407 कोरोना संक्रमित सामने आए थे, जबकि 82 संक्रमितों की मौत हुई थी. राज्य में मंगलवार को मिले संक्रमितों में पटना में सर्वाधिक 2,681 नए कोरोना संक्रमित मिले. राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 1,10,430 तक पहुंच गई है.

यह भी पढ़ें- लॉकडाउन के बाद सरकार का एक और बड़ा फैसला, सभी कार्ड धारकों को मुफ्त राशन

यह भी पढ़ें- पटना: तीन मजिस्ट्रेट के खिलाफ FIR दर्ज, कोरोना काल में ड्यूटी से गायब रहने का आरोप

यह भी पढ़ें- एक ऐसा मुखिया जिसने शोहरत के अलावा कुछ नहीं कमाया, निधन हुआ तो गांव वालों ने चंदा कर किया अंतिम संस्कार

ABOUT THE AUTHOR

...view details