बिहार

bihar

ETV Bharat / state

IMPACT: स्ट्रीट डॉग्स को खाना खिलाने का काम शुरू, 38 जिलों में बिहार सरकार करेगी यह काम - पशुपालन विभाग

ईटीवी भारत के खबर का असर होने पर सरकार ने पशुपालन विभाग को निर्देश जारी किया है. पशु चिकित्सक संघ के प्रधान महासचिव, डॉक्टर अस्थाना ने बताया कि मंगलवार को राजधानी पटना के वेटरनरी कॉलेज ग्राउंड में स्ट्रीट डॉग के लिए कम्युनिटी किचन की शुरुआत की गई.

patna
patna

By

Published : Apr 14, 2020, 5:43 PM IST

पटना: लॉकडाउन के दौरान स्ट्रीट डॉग्स और भूखे जानवरों के लिए बिहार सरकार द्वारा खाना मुहैया करवाया जा रहा है. मंगलवार को राजधानी पटना समेत बिहार के 8 जिलों में यह कार्य शुरू किया गया है. बुधवार से बिहार के 38 जिला में लॉकडाउन के दौरान स्ट्रीट डॉग और बेजुबान जानवरों के लिए खाना मुहैया करवाया जाएगा.

बता दें कि लॉकडाउन के दौरान बेजुबान जानवरों और स्ट्रीट डॉग्स के लिए सरकार या किसी भी संगठन के तरफ से मुहिम नहीं चलाई जाने की खबर ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाई थी. मंगलवार को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर बिहार पशु चिकित्सक संघ और पशुपालन विभाग ने संयुक्त रूप में राजधानी पटना समेत बिहार के अन्य 8 जिलों में स्ट्रीट डॉग के लिए खाना देने का कार्य प्रारंभ कर दिया है. बुधवार से बिहार के 38 जिलों में बेजुबान जानवरों को पशुपालन विभाग की तरफ से खाना मुहैया करवाया जाएगा.

स्ट्रीट डॉग्स के लिए कम्युनिटी किचन
ईटीवी भारत के खबर का असर होने पर सरकार ने पशुपालन विभाग को निर्देश जारी किया है. पशु चिकित्सक संघ के प्रधान महासचिव, डॉक्टर अस्थाना ने बताया कि मंगलवार को राजधानी पटना के वेटरनरी कॉलेज ग्राउंड में स्ट्रीट डॉग के लिए कम्युनिटी किचन की शुरुआत की गई. जिसमें खिचड़ी में सोयाबीन जैसे पोस्टिक आहार बनाकर राजधानी पटना के सड़कों पर जानवरों को भोजन मुहैया करवाया गया. पशुपालन विभाग ने अपने एंबुलेंस के माध्यम से राजधानी पटना के सभी सड़कों पर घूम घूम कर खाना मुहैया करवाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details