पटना:बिहार में पंचायत चुनाव (Panchayat Elections) का बिगुल बज चुका है. 24 अगस्त को अधिसूचना जारी होगी और 24 सितंबर को पहले चरण के लिए वोट डाले जा रहे हैं. वैसे तो ये चुनाव दलगत आधार पर नहीं होंगे, लेकिन इसके बावजूद बिहार की सभी राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने कार्यकर्ताओं को ज्यादा से ज्यादा संख्या में उम्मीदवार के रूप में उतारने के लिए रणनीति बनाने में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: जातीय जनगणना: CM नीतीश ने कहा- PM मोदी से मिलने वाले शिष्टमंडल में BJP भी होगी शामिल
11 चरणों में होने वाले पंचायत चुनाव पर सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों की नजर है. जमीनी स्तर पर अपनी पकड़ मजबूत करने के वास्ते कोशिशें तेज कर दी है. कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ का कहना है कि सबसे पहले बीजेपी ने ही जिला परिषद में उम्मीदवार उतारने की घोषणा की है. वैसे एनडीए की सरकार बिहार में है, लेकिन उनको हिम्मत नहीं है कि दलगल आधार पर पंचायत चुनाव करवाएं.
कांग्रेस प्रवक्ता का दावा है कि बीजेपी जानती है कि दलगल आधार पर चुनाव हुए तो ज्यादा से ज्यादा संख्या में एनडीए को हार मिलेगी और सरकार की भी भद्द भी पिटेगी. उन्होंने कहा कि हमारा संगठन भी पंचायत लेवल तक है और ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ता पंचायत चुनाव में जीतकर आएं, इसका प्रयास कांग्रेस कर रही है.
वहीं, आरजेडी प्रवक्ता एजाज अहमद का कहना है कि बिहार में जिस तरह से कई जिलों में बाढ़ आई हुई है, वैसे में निश्चित तौर पर हम लोग नहीं चाहते थे कि पंचायत का चुनाव हो. लेकिन अब चुनाव आयोग ने पंचायत चुनाव की घोषणा कर दी है तो निश्चित तौर पर हमारे जिला अध्यक्ष प्रखंड अध्यक्ष और पंचायत अध्यक्ष सभी स्तर के कार्यकर्ताओं को तैयार कर रहे हैं. और उन्हें इस चुनाव में हम लोग लड़वाएंगे.
आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि सामाजिक न्याय और लालू यादव की विचारधारा को मानने वाले जो लोग हैं, कहीं न कहीं वह ज्यादा से ज्यादा संख्या में पंचायत चुनाव में चुनाव जीतकर आएं ताकि हमारी विचारधारा मजबूत हो. उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि महात्मा गांधी ने जिस तरह कहा था कि पंचायत की सरकार मजबूत होनी चाहिए, निश्चित तौर पर इसको लेकर ही हम लोग काम कर रहे हैं.