पटना:राजधानी में बेखौफ अपराधियों का तांडव लगातार जारी है. अपराधी खुलेआम चोरी, लूट, छिनतई जैसी घटनाओं को खुलेआम अंजाम देने में लगे हैं. ताजा मामला बाढ़ थाना क्षेत्र कचहरी का है. जहां चोरों ने कचहरी में स्थित पांच दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया है.
पटना: चोरों से परेशान हैं दुकानदार, कचहरी के पास पांच दुकानों में चोरी - बाढ़ पुलिस
अज्ञात चोरों ने एक ही रात में 5 दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम देकर बाढ़ पुलिस के सामने बहुत बड़ी चुनौती दे दी है. चोरों ने बीती रात बाढ़ कचहरी स्थित चाय- नाश्ता, लिट्टी-पकौड़ी और भोजनालय चलाने वाले पांच दुकानों में चोरी की.
15 दिनों के अंदर कई जगह से हुई चोरी
बता दें कि जिला के बाढ़ थाना क्षेत्र में इन दिनों आपराधिक गतिविधियों में इजाफा देखने को मिल रहा है. बीते 15 दिनों के अंदर कई ऐसी घटनाएं हुई हैं, जो शहर को सहमा कर रख दिया है. फायरिंग की घटनाओं के साथ-साथ दो लोगों को गोली मारी गई. मात्र 2 दिन पहले स्टेशन बाजार स्थित एक ज्वेलरी दुकान में भीषण चोरी हुई. साथ में छोटी-छोटी कई चोरी की वारदातें भी हुई. लेकिन बीती रात चोरों ने एक और चोरी की घटना को अंजाम दिया.
5 दुकानों में चोरी की घटना
अज्ञात चोरों ने एक ही रात में 5 दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम देकर बाढ़ पुलिस के सामने बहुत बड़ी चुनौती दे दी है. चोरों ने बीती रात बाढ़ कचहरी स्थित चाय- नाश्ता, लिट्टी-पकौड़ी और भोजनालय चलाने वाले पांच दुकानों में चोरी की. वहीं, पुलिस के मुताबिक इस चोरी में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है. लेकिन आए दिन इस तरह की घटना से पुलिस और स्थानीय सभी परेशान हैं.