बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आरजेडी विधायक के आवास पर पिछले 6 दिनों से खड़ी लावारिस बाइक से हड़कंप - विधायक के घर के बाहर लावारिस बाइक

औरंगाबाद में आरजेडी विधायक विजय कुमार सिंह के आवास के बाहर पिछले 6 दिनों से बाइक खड़ी थी. विधायक और उनके समर्थकों ने काफी खोजबीन की लेकिन बाइक का मालिक नहीं मिला. सूचना पर पुलिस पहुंची और जांच कर रही है.

विधायक आवास के बाहर खड़ी बाइक
विधायक आवास के बाहर खड़ी बाइक

By

Published : Mar 23, 2021, 7:24 PM IST

औरंगाबादः सदर अनुमंडल मुख्यालय स्थित आरजेडी विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू के आवास पर पिछले 6 दिनों से लावारिस हालत में खड़ी एक बाइक ने सनसनी फैला दी. मध्य प्रदेश के रजिस्ट्रेशन नंबर की यह बाइक किसकी है और किसने इसे यहां पार्क कर छोड़ दी, किसी को पता नहीं.

लावारिस बाइक बरामद
औरंगाबाद जिले के नवीनगर राजद विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू तथा उनके समर्थकों ने बाइक मालिक का पता लगाने की भरपूर कोशिश की. जब कोई सुराग नहीं मिल सका तब जाकर विधायक ने नगर थाना को इसकी सूचना दी.

पुलिस कर रही है जांच
सूचना पाकर नगर थाना की पुलिस उनके आवास पहुंची और फिलहाल बाइक को जंजीर से बांध कर वहीं छोड़ दिया गया है. ताकि कोई उसे बिना पूछे ले ना जाए. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details